एतिहासिक बना रक्त दान शिविर, 6 घंटे में लगभग 500 रक्त यूनिट की गई प्राप्त


| April 10, 2016 |  

रंग लाइ महनत, 495 रक्त यूनिट प्राप्त

माउंट आबू। समाजसेवी सुधीर जैन के पिता स्व. जयसिंह जैन व माता शंकुतला देवी की पुण्य स्मृति में ग्लोबल हॉस्पिटल में आयोजित विशाल रक्त दान शिविर में 495 रक्त यूनिट प्राप्त | नगरपालिका, अर्बुदा ब्राह्मण समाज, शिवसेना, अर्बुदा व्यापार मंडल, राजपूत युवा संघ, सीआरपीएफ, लायंस क्लब, वर्मा टेक्सी युनियन, नक्की व्यापार संघ, होटल ऐसोसिएशन, आबू टाइम्स, सिंधी समाज, बजरंग दल, विश्वहिंदू परिषद सहित शहर के विभिन्न समाज सेवी संगठनों के संयुक्त तत्चाधान में लगाए गए शिविर में 495 ने रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को स्मृतिचिन्ह प्रशस्तिपत्र भी प्रदान किया गया।

blood-donation-495-mount-abu

नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने कहा है कि रक्तदान करना महान कार्य है। इसमें सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कोई भी संकोच नहीं करना चाहिए। । पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना दवे ने कहा कि रक्तदान कर दूसरों की जीवनरक्षा करना सबसे बड़ा मानव धर्म व श्रेष्ठ कत्र्तव्य है।

blood-donation-495-units-mount-abu-12

ग्लोबल अस्पताल निदेशक डॉ. प्रताप मिढ्ढा ने कहा कि रक्तदान जाति-पाति व धर्म के सभी भेदभावों को समाप्त करता है। रक्तदान करने से सामाजिक सौहार्द को बल मिलता है। रक्तदान करने में कोई संकोच न करे। रक्तदान देने से कोई कमजोरी नहीं आती हैै। रक्तदान करने के बाद तेजी से रक्त बनना शुरु हो जाता है।

Blood Donator

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa