आबूरोड। सदर थाना क्षेत्र मे आपसी खूनी संघर्ष मे दो युवक कि मौत जबकि पांच घायल। मोके पर पहुंची सदर पुलिस। राजकीय चिकित्सालय मे उप्राथमिक उपचार कर घायलो को किया रेफर, वही मृतक का शव मोर्चरी मे रखवाया। आरोपीयो कि तलाश मे जुटी पुलिस। आबूपर्वत पुलिस उपाधिक्षक मोके पर पहुंचे।
सदर थानाधिकारी आनन्द कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि अनीता पत्नी जगदीश बावरी निवासी मानपुर ने रिपोर्ट देते हुये अवगत करवाया कि उसको शुक्रवार कि दोपहर 12 बजे के करीब देवीया पुत्र ऊमाराम बावरी ने हमको फोन करके बताया कि उसकी बहन भारती को वो आकर त्रषिकेश उमरणी से ले जाये। मै, मेरा लडक़ा प्रेम, मेरी बहन बंसती, संतोष हेमा, मेरे पिताजी समाराम, मेरा भाई शंतिलाल व मेरे जीजा ताराराम बहन को लेने के लिये पहंचे।
लेकिन वहां पहले से ही देवीया, वेलकम व गोविन्द तलवार व भाला लेकर बेठे थे हमको देखते ही हम पर हमला कर दिया। मै व मेरा लडक़ा जान बचाते हुये वहां से भागे ओर पुलिस को सुचना दी। थानाधिकारी ने बताया कि सुचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे जहां पर घायल अवस्था मे खून से लथपथ पड़े लोगो को राजकीय चिकित्सालय पहंचाया। जहां पर शांति लाल कि उपचार के दोरान मोत हो गई वही समाराम मूंगिया कि भी उपचार के दोरान हुई मोत।
वही प्रेम, बंसती, संतोष, हेमा, ताराराम को भी प्राथमिक उपचार के बाद आगे रेफर किया गया है। वही पुलिस द्वारा आरोपीयो को पकडऩे के लिये दबिश दी जा रही है। सुचना मिलने पर आबूपर्वत उपधिक्षक प्रवीण कुमार सेन मोके पर वहुंचे व घटना कि जानकारी लेते हुये उच्च अधिकारीयो को अवगत करवाया। वही आरोपीयो कि तलाश के लिये टीम गठित कर पकडने का प्रयास किया जा रहा है।
इनका कहना है
हां उमरनी के समीप बावरी जाति के दो परिवारो मे झगड़ा हुआ है, जिसमे दो कि मोत व पांच घायल हुये है उच्च अधिकारीयो को अवगत करवा दिया है वही आरोपीयो कि तलाश जारी है।
आनन्द कुमार, थानाधिकारी, सदर आबूरोड
आबूरोड़ | लईक अहमद | 24/04/2020