सुरक्षित नही है उदयपुर का नेशनल हाईवे ,फिल्म कलाकार जोजो की गाडी पर हुआ पथराव


| March 29, 2017 |  

प्रदेश का सबसे सुरक्षित माना जाने वाल नेशनल हाईवे 27 जो कि सिरोही जिले से होकर गुजरता है और इस मार्ग को हाईवे में तबदील होने के बाद में इसको जिले का सुरक्षित हाईवे माना जाता था लेकिन अब इस हाईवे पर भी शातिरो की नजरे इनाइत होती हुए नजर आती है और इस हाईवे पर चलने वाले राहगीरो को अब अपनी जान को हथली पर रखकर गुजरने को मजबूर होना पड रहा है । वही रात हुई घटना ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल जरूर खडे कर दिये और जहां प्रदेश की पुलिस हाईवे को सुरक्षित रखने का दम भरती है वह पुलिस इस घटना के बाद कही न कही सवालो के घरे में खडा करते हुए नजर आती है।

jojo attacked

जहां आजकल बडे शहरो में हाईवे पर लुट जैसी घटना होना आम बात सी हो गई है वही ये घटना अब सिरोही जिले मे ऐसी घटनाऐ होनी लगी है और मंगलवार की रात को भी एक वारदात हुए और चलती गाडी पर पथराव हो गया जिसमें फिल्म कलाकार जीतू वर्मा (उर्फ) जोजो गंभीर रूप से घायल हो गया और जिसे देर रात पिण्डवाडा के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आबूरोड के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया। जहां पर जोजो आंख पर गंभीर चोट लगी है और वही जोजो का उपचार आईसीयू मेें जारी है।

वही घटना की बात की जाये तो आबूरोड के शातिवन में चल रहे 80 वर्ष पुरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर चितौड जा रहे फिल्म कलाकार जोजो अपनी कार से करीब 9 बजे आबूरोड से रवाना हुए और नेशनल हाईवे 27 पर मोरस टोल से करीब 4 किलोमीटर की दुरी पर अचानक ही पथराव हुआ और पथराव में जोजो घायल होगा

सन आॅफ सरदार, बोल बच्चन, सोलजर, औजार एवं जानवर जैसी फिल्मो में अपना अहम किरदार निभा चुके बाॅलीबुड अभिनेता जीतू वर्मा उर्फ जोजो बीती रात हादसे को शिकार हो गये जोजो आबूरोड से चितौड की तरफ जा रहे थे इस दौरान पिण्डवाडा थाना इलाके के मोरस गांव के पास पहाडियो से उनकी कार पर अज्ञात लोगो ने पत्थरबाजी कर दी जिसकी बजह से जोजो गंभीर रूप से घायल हो गये उनकी बायी आंख पर गंभीर चोट आई है फिलहाल उनका इलाज आबूरोड के ट्रोमा सेन्टर में किया जा रहा है ।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa