आबूरोड़ | जिले का सबसे विश्वनीय इंजीनियरिंग कॉलेज सी.आई.टी ना ही विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उन्हें अपने पैरो पर खड़ा कर रहा है बल्कि जिले की हर मुश्किल घडी में भी यह कॉलेज मदद के लिये सबसे पहले हाथ आगे बढाता है |
फिर वो चाहे कोरोना महामारी की पहली लहर हो उस समय कॉलेज को वॉर रूम में तब्दील कर इस महामारी को रौकना की हर मुमकिन कोशिश की गई साथ ही कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस महामरी में अपनी शिक्षा से कोरोना वारियर्स के लिए वो संसाधन तेयार किये जो उनके लिए काफी लाभदायक साबित हुए |
या दूसरी लहर जब हालात ऐसे हो चुके है की जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव की संख्या के कारण ऑक्सीजन सिलिंडर का आभाव होने की आशंका है तो तुरंत प्रभाव से ज्ञान रमण चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर गाँधी ने 100 ऑक्सीजन सिलिंडर (65 kg प्रति सिलिंडर) प्रशसन को सुपुर्द कर आबूरोड़ के कोविड केयर सेंटर को ऑक्सीजन की कमी होने से बचाने का कार्य कर फिर एक बार मानवता का प्रमाण स्थापित किया है |