सिरोही जिले के माउंट आबू में नक्की लेक पर स्थित जे पी माॅल में स्थित पेड को रात के अन्धेरे मे निजी स्वार्थो के चलते करीब 100 वर्ष पूराने नीलगिरी के पेड को आधुनिक मशीनो के माध्यम से रात के अधेरे मे एक पेड को बली चडा दिया गयां घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम सकिय हो गई और माउंट आबू से बाहर जाने वाले मार्ग को सील कर दिया गया।
वही सूत्रो ने विभाग को जानकारी दी की काटा गया पेड कुम्हारवाडा क्षेत्र में स्थित आईपी मिशन के कमपाउड में पेड को डाला गया है जिस पर विभाग के अधिकारी मौके पर पुहंचे और पाया गया कि उपयोग में ली गई हाईडा मशीन एवं एक ट्रक मौके पर पेड के टुकडो को उतारते हुए देख गया जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए मौके से हाईडा एवं ट्रक के सहित दो वाहन चालको को हिरासत में लिया गया ।
वही रौचक बात यह समाने निकल कर आई की इस पेड को काटने की अनुमति 2014 में ली गई थी और पेड को काटने की अनुमति तहसीलदार आबूरोड द्वारा दी गई है लेकिन ईको सेन्सेटिव जोन में किसी भी प्रकार के पेड को कटाने की अनुमति उपखण्ड अधिकारी स्तर पर ही दी जाती है ऐसे मे मामले मे एक मोड यह भी देखने को मिल रहा है । तो विभाग अपने स्तर पर कार्यवाही को अंजाम दे रहा है