आबूरोड। कोविड़ 19 जेसी महामारी के बाद जहां हर कोई लॉक डाऊन के तहत अपने घरो मे कैद है, वही अनजाने अपनो कि जिन्दगी बचाने के लिये रक्तदाता बहार आकार अपना रक्तदान कर रहे है। ऐसे मे राजपुरोहित समाज द्वारा श्रीखेतेश्वर 108 जयंति के उपलक्ष मे रक्तदान शिविर का आयोजन कर 101 युनिट रक्तदान किया गया वही रक्तदान शिवीर मे सोशल डिसटेंसिंग व प्रशासनिक नियमो कि पूरी पालना करते हुये सभी को इस महामारी के प्रति भी जागरूक किया गया। शिविर में राजपुरोहित समाज के युवतियां, महिलाओ सहित युवाओं ने 101 युनिट रक्तदान किया।
रोटरी ट्रोमा ब्लड बैंक प्रभारी धमेन्द्र सिंह ने बताया की कोविड़ 19 महामारी के बाद हुये लॉक डाऊन के दोरान रक्त कि काफी कमी हो गई थी, वही प्रतिदिन 20 से 25 युनिट रक्त कि आवश्यकता पड रही थी वोलेन्ट्री रक्तदाताओ द्वारा प्रतदिन रक्तदान कर जरूरत को पूरा किया जा रहा था लेकिन फिर भी काफी परेसानी हो रही थी जिसके बाद राज सरकार के आदेश के बाद सोशल डिसटेसिंग कि पालना करते हुये रोटरी गलोबल ब्लड बैंक मे ही रक्तदान शिविर आयोजन करने की स्वीकृति मिलने पर आज श्रीखेतेश्वर 108 जयंति होने के उपलक्ष मे राजपूरोहित समाज आबू
– पिण्डवाडा द्वारा रक्तदान शिवीर का आयोजन किया गया। शिवीर मे राजपुरोहित समाज की महिलाओ, युवतियो व युवको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुये रक्तदान किया। इस अवसर पर गलोब्ल हॉस्पीटल प्रभारी डा. प्रताप मिड्डा,रोटरी क्लब के राजेन्द्र बाकलीवाल ने रक्तदाताओ का होसला बढ़ाते हुये उनका आभार व्यक्त किया।
आबूरोड | लईक अहमद | 22/04/2020