यह खबर है कुछ ही समय पहले हुई माउंट आबू की एक घटना की, जब नशे में धुत 108 एम्बुलेंस के ड्राईवर व् कम्पाउण्डर माउंट आबू में गाय माता तो टक्कर मरते हुए आगे निकल गए |
अर्जुन नाथ जी से मिली खबर के अनुसार रात करीब 10:40 बजे नशे में धुत 108 एम्बुलेंस के ड्राईवर ने गाय को टक्कर मारी और बिना किसी अफ़सोस के आगे निकल गया, आगे जाकर फिर एक बाइक वाले को भी टक्कर मारदी, बाइक चालक ने उसका पीछा करते हुए कुछ ही दुरी पर रोक लिया, घटना स्थल पर पुलिस ने पहुँचकर मामले का जायेजा लिया उसके पश्चात ड्राईवर व् कम्पाउण्डर वहा से नो दो ग्यारह हो गए और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया |
लोगो के आक्रोश से भयभीत ड्राईवर ने लोगो के लाख कहने पर भी गेट नहीं खोला, इस हादसे को लेकर लोगो में काफी निराशा है, जब सरकारी कर्मचारी ही एसी हरकते करेंगे तो आम जनता को क्या सन्देश जाएगा गलती चाहे किसी एक कर्मचारी की हो लेकिन सवाल प्रशासन पर भी उठते है,
क्या सरकारी कर्मचारी को कोई भय नहीं ?,
क्या प्रशासन का अपने कर्मचारियों पर अनुशासन नहीं है ?