– रोटरी ब्लड बैंक को 11 वर्ष व थेलेसिमिया सेन्टर को दो वर्ष पूर्ण होने पर जताई खुशी
आबूरोड। दो अक्टूम्बर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शारूत्री कि जयंति मनाई जाति है वही इस दिन रोटरी क्लब आबूरोड द्वारा 11 वर्ष पूर्व आबूरोड़ गलोबल ट्रोमा हॉस्पीटल मे ब्लड बैंक शुरू कि गई थी जो कि आज अपने 11 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण कर चुकी है वही जिले मे थेलेसिमिया ग्रसित बच्चो के लिये रोटरी क्लब द्वारा थेलेसिमिया केयर सेन्टर का भी आज से दो वर्ष पूर्व शुरू किया गया था वह भी सफलता के साथ चल रहा है। इसी कि याद मे शहर के वरिष्ट समाज सेवी रामप्रसाद बाकलीवाल हर साल कि तरह इस साल भी अपना जन्मदिन थेलेसिमिया ग्रसित बच्चो के साथ मनाया। रोटरी ब्लड बैंक, गलोबल हॉस्पीटल सहित शहर के रक्तदाताओ ने मिलकर आज थेलेसिमिया ग्रसित बच्चो के साथ समाज सेवी रामप्रसाद बाकलीवाल का जन्मदिन केक काट कर मनया। इस दोरान गलोबल हॉस्पीटल के निदेशक डाक्टर प्रताप मिड़्डा द्वारा विडियो कालिंग के माध्यम से सभी को ब्लड बैंक के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुये सभी रक्तदाताओ का आभार व्यक्त किया। आबूपर्वत से जय सिंह जेन एवं शकुंतला देवी जेन के पुत्र समाज सेवी सुधीर जैन, शेलेष जैन ने सभी को विडीयो कॉल करके मुबारकबाद दी साथ ही सभी थेलेसिमिया ग्रसित बच्चो के स्वस्थ्य रहने कि कामना के साथ सभी को स्मृति चिन्ह के रूप मे टीफिन भेंट किये।
वही बाकलीवाल परिवार द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुये सभी बच्चो व आये हुये अतिथीयो को स्मृति चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम को ऑफिसिएट डिप्टी डारेक्टर ट्रॉमा सेंटर डॉ अनिल भंसाली, डाक्टर सपना भंडारी, हाजी सलीम खान, रोटरी क्लब के राजेन्द्र बकलीवाल द्वारा भी संबोधित किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी धमेन्द्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये ब्लड बैंक व थेलेसिमिया के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये सभी रक्तदाताओ एवं पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से स्वेकच्छिक रक्तदान के लिए लोगो को प्रोत्साहन मिला है। कार्यक्रम का मंच संचालन बीके विशाल वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे निखील कुमावत, लईक अहमद, योगेश सिंघल, अमथला सरपंच दिनेश कुमार और उपसरपंच मनोहरसिंह जी प्रेमसिंह लोधा, हुसैन खां, आकाश माली सहित सभी रक्तदाता, स्वयं सेवी संगठन के सदस्य मोजूद रहे।