मोडासा से पहुंचा पैदल जातरूओं हुआ स्वागत, आबूरोड
कहते है अगर भगवान में आस्था व विश्वास हो तो कंकीर्ण व लम्बे रास्ते छोटे साबित होते हैं। इसी के चलते गुजरात के मोडासा से पैदल जातरूओं का जत्था मंगलवार देर शाम आबूरोड पहुंचा। साढे तीन हजार श्रद्धालु अपने हाथो मे 111 फीट लम्बी बाबा की ध्वजा लेकर चल रहे थे जो लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा। पैदल संघ राजस्थान मे प्रवेश करेते ही हुआ जोरदार स्वागत।
लोक देवता बाबा रामदेव का मेला शुरू होते ही भक्तों के पैदल व वाहनों से पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी के चलते मंगलवार देर शाम गुजरात के मोडसा व बड़ोदरा से रवाना हुआ पैदल जतारूओं का संघ आबूरोड पहुंचा। करीब साढे तीन हजार से अधिक पैदल जातरूओं के संघ में 111 फीट लम्बी ध्वजा लोगों में आकर्षण का केंद्र रही।
संघ के आबूरोड के राजस्थान मे प्रवेश करते ही जगह जगह उनका स्वागत हुआ सियावा मे संरपंच दोलाराम ग्रासीया के नेतव मे लोगो ने उनका फूल बरसा क स्वागत किया वही हीरापुरा पहुंचने पर श्री बाबा रामदेव सेवा समिति मित्र मंडल कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। उसके बाद जतारूओ का दल शहर मे प्रवेश किया जहां पर श्री सुन्धा माता सेवासमिती ने उनका स्वागत कर पैदल जातरूओं को जलपान करवाया साथ ही उनके गम्र पानी से पैर धुलवाए।
पैदल संघ में संघ अध्यक्ष ब्रह्मलीन योगी चंदूनाथ के उत्तराधिकारी डीसी योगी महाराज ने आरती उतारी। बाबा की पूजा-अर्चना की। दो घंटे विश्राम के बाद जत्था रवाना हो गया। पैदल संघ आबूरोड में रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह सरूपगंज की तरफ रवाना होगा। इस अवसर पर समिति के चोलाराम, वक्ताराम, जसाराम, नरेश भाई, कालूराम, दूदाराम, वनजी महाराज, रूबीभट्ट, जगदीश , मॉवल के मोहनभाई, सूरज परिहार, अशोक मेंशन आदि मौजूद थे।
किया स्वागत व निवेदन
पैदल संघ के केसरगंज पहुंचने पर सुंधमाता सेवा समिती, जय श्री दशा मां सेवा ग्रुप सहित अनेक शहर व समाज सेवी व धार्मिक संगठनो द्वारा जातरूओं का स्वागत किया गया। जलपान का निवेदन किया गया। जातरूओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। फराली, पानी की बोतल, बिस्किट आदि सुलभ कराए गए। आधे घंटे ठहराव के बाद पैदल संघ आगे के लिए रवाना हो गया। इस अवसर पर कैलाशभाई जीनगर, ललिता परमार, परमात्मा राम, अनूप भटनागर, सुरेश प्रजापति, गोपाल प्रजापति, मोनू शर्मा, हर्ष, गौरव, ओमप्रकाश, ओमजी खाती, भगत कुमार, मोहित सक्सेना, मनीष यादव आदि मौजूद थे।
शिव सेना ने कि सेवा
शिवसेना कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा विष्णु टाकिज के समीप जातरूओं का स्वागत किया गया। उन्हे पेयजल उपलब्ध करवाया गया। शिवसेना के पदाकधिकारीयो व कर्यकर्ताओ ने पैदल चल रहे श्रद्धालुओ के पैर दबाए व गर्म पानी से उनके पैर धुलवाए साथ ही उनको जरूरत के मुताबिक दवाईंयां उपलब्ध करवाई, शिवसेना के अध्यक्ष नरेश लोधी ने बताया की शिवसेना द्वारा पैदल चल रहे श्रद्धालुओ के पैरो मे छाले पड जाने से कुछ को ज्यादा तकलीफ मेहसुस हरो रही थी जिसे शिवसेनिको ने अपने हाथ से सुईं व दवाईयों के माध्यम से उनका उपचार किया। इस अवसर पर नरेश जानी,नरैन्द्र अग्रवाल, उमेश छंगाणी, महेंद्रसिंह पंवार, सुरेश जाटव, सीताराम, छोटूभाई, मनीष, प्रवीण आदि मौजूद थे।