कौमी एकता कि मिशाल बना रक्तदान शिविर: जिला प्रमुख


| December 20, 2015 |   ,

– 141 यूनिट हुआ रक्तदान
– 3 महिलाओं ने किया रक्तदान
आबूरोड। शहर के ईस्लामिया स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर साम्प्रदायिक सौहाद्र्र की मिसाल बना। आबूरोड मुस्लिम समाज नौजवान कमेटी द्वारा जश्ने ईद मिलादुनबी के मौके पर स्वेच्छिक रक्तदान व रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में मुस्लिम समाज के अलावा अग्रवाल सेवा समिति, श्री श्याम मित्र मंडल, आबू सेवा समिति, सिंधी समाज, अग्रवाल समाज, सहित अन्य समुदाय के लोगों सहित शहर थानाधिकारी एवं महिलाओं ने भी रक्तदाता ने भी शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान 141 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के साथ अग्रवाल सेवा समिति व श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया।

blood-donationa-camp-abu-road-20-12-2015

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पायल परसरामपुरिया ने कहां कि रक्तदान एक नैक काम है इससे सैकडो लोगो की जाने बचाई जाती है। मुस्लिम नौजवान कमेटी द्वारा रखा गया यह कार्यक्रम तारिफे काबिल है। इस कार्यक्रम में अन्य समाज का बढ चढकर हिस्सा लेना साम्प्रदायिक सौहाद्र्र की मिसाल है। इस अवसर पर ग्लोबल होस्पीटल अधीक्षक डॉ प्रताप मिढ्ढा ने अपने उद्बोधन में कहां कि दुर्घटना या किसी अन्य आवश्यक जरूरत के समय रक्त ही जिंदगी बचा सकता है। ऐसे में यदि ब्लड बैंक के पास रक्त उपलब्ध होता है तो जाने तुरंत बच जाती है अन्यथा लोगों को एकत्रित कर उनसे रक्तदान करवाया जाता है।

blood-donationa-camp-abu-road-20-12-2015-3

नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल ने कहां कि रक्तदान प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। रक्तदान करने से हम किसी की जिंदगी बचाने में अपना सहयोग देते है। मुस्लिम कमेटी के सदर हाजी सलीम खान ने कहां कि रक्त एक ऐसी आवश्यक जरूरत है जो केवल इंसान से ही पूर्ण हो सकती है। स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आमजन को प्रोत्साहित करता है। रक्तदान से कई जाने बचाई जाती है। इस अवसर पर मौलाना मेहराज अहमद अशरफी, मौलाना हन्नान नूरी, शहर थानाधिकारी सुमेरसिंह, मुश्ताक नागौरी ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हरीश चौधरी, समाजसेवी मुकेश मोदी, प्रतिपक्ष नेता नरगिस कायमखानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र गोयल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित जोशी, पार्षद कांतिलाल परिहार, आबेदा बेगम उपस्थित थे। कार्यक्रम से पूर्व मुस्लिम नौजवान कमेटी के सदस्यों ने आए अतिथियो का माल्यार्पण एवं स्मृति चिंह देकर स्वागत किया साथ ही रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाता को उपहार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

तीन महिलाओं ने भी किया रक्तदान
मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में तीन महिलाओं ने भी रक्तदान देकर एक नयी मिशाल कायम की। रक्तदान शिविर में नरगिस कायमखानी, रूकसाना सेफी, अंजुमा खान ने रक्तदान की ईच्छा प्रकट की। जांच करने के बाद रक्तदान देकर महिलाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने का आव्हान किया।

किया नेत्रदान

eye-donation-abu-road-20-12-2015-5

आबूरोड, लायंस क्लब आबूरोड अरावली की प्रेरणा एवं ग्लोबल अस्पताल के नेत्र उत्सर्जन टीम द्वारा आबुरोड की प्रेरणा स्त्रोत दिवंगत श्रीमती प्रेम लता शाह के निधन पर उनके परिजनों द्वारा नेत्रदान हेतु सहमति प्रदान करने पर उनके दोनों नेत्रों का नेत्रदान किया गया। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि समाज सेवा को समर्पित तेजमल शाह परिवार ने समाज सेवा मे काफी योगदान दिया है। इस फानी दुनिया को अलविदा कहते हुए जाते-जाते भी अपने नेत्रों का दान करके गये जिससे दो नेत्रहीन व्यक्तियों की अंधेरी जिन्दगी में रोशनी का उजियारा फेल सकें । इस मौके दिवंगत के परिजनों समेत कलब के सदस्य मौजूद थे एवं मोजूद ग्लोबल नेत्र उत्सर्जन चिकित्सा टीम का विशेष योगदान रहा । क्लब के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल द्वारा मरणोपरान्त नेत्रदान करने पर परिजनों का आभार व्यक्त किया गया ।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa