24 घंटे मे महिला कांस्टेबल की सूझबूझ से किया लूट की वारदात का पर्दाफाश


| March 22, 2016 |  

आबूरोड। शहर के समीप चन्द्रवती पुलिया के समीप सोमवार को प्रात हुई पेट्रोल पम्प कर्मीयो के साथ लुट के आरोपीयो को महिला कांसटेबल कि सुझबूझ व पुलिस की टीम द्वारा मात्र 24 घंटो मे ही वारदात का पर्दाफाश कर दो आरोपीयो को पकडा वही मुख्य आरोपी व रेकी मे लगी गाडी की तलाश जारी है। पुलिस अधिक्षक ने प्रेस वार्ता मे किया वारदात का खुलासा। महिला कांस्टेबल को इंनाम देने कि की घोषणा।

सिरोही पुलिस अधिक्षक ने सदर थाने मे प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये वारदात का खुलासा करते हुये बताया कि सोमवार को प्रात: बी.पी. मावल पेट्रोल पम्प से अपनी मोटरसाईकिल पर अपने साथी जबराराम के साथ पेट्रोल पम्प की नकद राशि 3248965/- रूपये बैग में भरकर एस.बी.आई. बैंक आबूरोड में जमा करवाने के लिये जा रहे थे, तब समय 09:05 ए.एम. पर सिवरनी नदी पुलिया क्रोस करते ही पीछे से तीन अज्ञात व्यक्ति एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये। प्रार्थी के आखों में मिर्चि पाउडर डालकर धक्का देकर नीचे गिरा दिया व प्रार्थी के सिर में पत्थर का वार कर घायल कर दिया व प्रार्थी के पीछे मोटरसाईकिल पर बैठे साथी जबराराम से रूपयो से भरा बैग छिना झपटी कर बैग छिन लिया। जिसमें 16,63,260 रूपये मौके पर बिखर गये तथा मुलजिमान बेग सहित 15,85,705 रूपये लेकर भाग गये थे।

घटना की सुचना पर तुरन्त नाकाबन्दी करवायी गयी तथा घायल छोगाराम का ईलाज करवाया गया जिले में नाकाबन्दी मे मामुर तमाम जाब्ते को मुल्जिमानों के हुलिये मुस्तगीस व घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सतर्कता पूर्ण नाकाबन्दी करवायी गयी व पालनप नेशनल एल.एन.टी. टोल नाके से सरूपगंज टोल नाके तक लगे तमाम् सी.सी.टी.वी. कैमरो के फुटेजो से जानकारी जुटायी गयी व थाना स्तर पर नाकाबंदी हेतु अलग-अलग स्थानों पर टीमें मुल्जिमानों की सरगर्मी से तलाश व नाकाबन्दी हेतु गठित की गयी।

इसी बीच महिला कानस्टेबल. विमला पुलिस थाना आबूरोड सदर सादा वस्त्र में तामिल व बीट भ्रमण हेतु तरतोली गयी हुयी बाद तामिल व बीट भ्रमण के टेम्पो में बैठकर वापस थाना लौट रही थी तब मानपुर तिराया पर 2 युवा उम्र के लडके घबराये व हडबडाये हुये टेम्पो के पास आये व टेम्पो में बैठकर टेम्पो चालक को किसी सुनसान जगह पर ले जाकर छोडने के लिये टेम्पो चालक को कहा तथा टेम्पो चालक को जल्दी-जल्दी एकांत में छोडने के लिये कह रहे थे तथा बार-बार तलेटी पार करवाने की बात कह रहे थे जिस पर महिला कांस्टेबन को उक्त दोनो व्यक्तियों की गतिविधिया संदिग्ध लगने से तुरन्त गुप्त रूप से टेम्पो मे से थाना आबूरोड सदर एच.एम. शंकरलाल हैड कांस्टेबल सी.यु.जी. नम्बर पर दी जिस पर शंकरलाल हैड कानि. 71 थाने के सामने रोड पर पहुचे कुछ ही समय बाद एक टेम्पो थाने के आगे पहुचा जिसमें से महिला कानि. विमला नीचे उतरी व दोनो संदिग्ध व्यक्तियों की तरफ इशारा किया जिस पर नाकाबंदी में मामुर शंकरलाल हैड कानि. 71 ने उक्त दोनो व्यक्तियों को टेम्पो से नीचे उतारकर नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद दानिश पुत्र निज्जामुद्दीन जाति सलावट मुसलमान उम्र 20 वर्ष, पेशा बिजली कार्य, निवासी सिलावटवाडी हाथी पोल उदयपुर व दुसरे ने अपना नाम सद्दाम खान पुत्र इस्माईल खान जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष पेशा मार्बल फिटिंग निवासी मकान नं. 314, किशनपॉल रज्जा नगर, खानजी पीर, पु.था. सुरजपोल उदयपुर का होना बताया।

उक्त दोनो व्यक्तियों को यहा कब व कैसे और क्यों आने के बारे में पूछताछ की तो कोई सतोषप्रद जवाब नही दिया जिस पर नाकाबंदी अधिकारी उक्त दोनो को दस्तयाब कर थाना लेकर आये व उक्त दोनो व्यक्तियों के बताये अनुसार तीसरे व्यक्ति की तस्दीक हेतु उदयपुर जाकर तस्दीक करनी चाही मगर तीसरा व्यक्ति सामने नही आया, जिस पर उक्त दोनो संदिग्धों से गहनतापूर्वक पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया।

पकडे गये आरोपी
मोहम्मद दानिश पुत्र निज्जामुद्दीन जाति सलावट मुसलमान उम्र 20 वर्ष पेशा बिजली कार्य, निवासी सिलावटवाडी हाथी पोल उदयपुर। सद्दाम खान उर्फ कद्दा पुत्र इस्माईल खान जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष पेशा मार्बल फिटिंग निवासी मकान नं. 314, किशनपॉल रज्जा नगर, खानजी पीर, पु.था. सुरजपोल उदयपुर।

फरार आरोपी
अखलाक पठान उर्फ बाबु पुत्र मुस्ताक खान निवासी फारूख आजम कॉलोनी मुल्ला तलाई उदयपुर। सब्बीर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद असलम निवासी मीनावास गांधीनगर, आबूरोड, जिला सिरोही।

महत्वपूर्ण योगदान
22 Abr 6महिला कांस्टेबल. विमला आबूरोड सदर की सजगता सुझबुझ, विवेक पूर्ण तरीके से जिस टेम्पो में उक्त दोनो संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुये थे उसी टेम्पो में सें बिना संदिग्धों को भनक लगे थाना पर अपने मोबाईल से फोन कर सही सूचना देकर नाकाबंदी करवायी व संदिग्ध उक्त दोनो व्यक्तियों के साथ उसी टेम्पो में थाने के आगे पहुचकर टेम्पो रूकवाकर नाकाबंदी अधिकारी को इशारा कर दोनो संदिग्ध व्यक्तियों को बताया जिनको दस्तयाब कर थानाधिकारी आबूरोड सदर व शहर द्वारा गहनता पूर्वक पूछताछ करने पर दस्तयाबशुदा मोहम्मद दानिश, सद्दाम खान ने सब्बीर मोहम्मद एवं अखलाक पठान के साथ मिलकर मावल में करीब 15 लाख रूपये की लुट घटना करना स्वीकार किया। इस वारदात में अखलाक पठान अपनी फोर्ड फिगो गाडी से इनके साथ एस्कोर्टिंग में था।

-: लैएक अहमद, आबूरोड

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa