आंखो मे मिर्च पावडर डाल लूटे 15 लाख रूपये: आबूरोड


| March 21, 2016 |  

शहर मे हुई नाकबंदी
आबूरोड। मावल के समीप चंद्रावती पुलिया के समीप सोमवार सुबह मोटरसाईकिल पर आए तीन लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची का पावडर डालकर 15 लाख रुपए लूट हुये फरार। एक लुटेरे ने चाकू व पत्तथरो से वार किया घायल। एक कर्मचारी भिडा लुटेरो से । करीबन 32 लाख की राशि से भरा बैग छीना-झपटी के दौरान फट गया। कुछ राशि सडक़ पर ही गिर गई। लेकिन, लुटेरे लूट करने के बाद निकल भागे। सूचना मिलने पर एसएसपी प्रेरणा शेखावत व सदर थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे।

मावल बीपी पेट्रोल पंप पर कार्यरत मूंगथला निवासी छोगाराम पुत्र सवदा व जबराराम पुत्र भगवानाराम सुबह करीब नो बजे 32 लाख रुपए की राशि लेकर मोटरसाईकिल से आबूरोड एसबीआई बैंक शाखा के लिए रवाना हुए। छोगाराम मोटरसाईकिल चला रहा था। जबराराम करीबन 32 लाख से भरा बैग पकड़े पीछे बैठा था। चंद्रावती नेशनल हाईवे पुल के पास पीछे से तीन मोटरसाईकिल सवार युवक उनके नजदीक पहुंचे। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही उनकी आंखों में मिर्ची का पावडर डाल दिया। एक लुटेरे ने बैग छीनने का प्रयास किया। इसी के चलते वह मोटरसाईकिल से नीचे गिर गए। एक लुटेरे ने छोगाराम पर चाकू से वार कर दिया। छोगाराम लुटेरे से उलझ गया। हमले में नाकाम लुटेरे ने छोगाराम के सिर में पत्थर से हमला कर दिए। इससे वह जख्मी हो गया। छीना झपटी में 32 लाख की राशि से भरा बैग ंफट गया। कुछ राशि सडक़ पर ही गिर गई। लुटेरे बैग में बची करीबन 15 लाख की राशि लूटकर ले गए। पेट्रोल पंप कर्मियों ने सडक़ पर फैले करीबन 16 लाख रुपए एकत्रित किए। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरण्राा शेखावत मौके पर पहुंचे। घायल कार्मिक का उपचार करवाया गया। नाकेबंदी करवाई गई। लूट में प्रयोग किए चाकू को बरामद किया।

21 Abr 2

पेट्रोल पंप कर्मी की जुबानी
पट्रोल पंप कर्मियों ने पुलिस को बताया कि कैश को रोजाना बैंक में जमा करवा जाता था। कल रविवार होने से कैश जमा नहीं हो सका। इसी के चलते दिन व रात्री की राशि बैग में रखकर बैंक शाखा में जमा करवाने जाने के दौरान लूट की घटना घटित हो गई।

खंगाले फुटेज
पुलिस ने मावल के समीप एक होटल पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने होटल पर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया। वही पुलिया के समीप एलएंटी कम्पनी के भी सीसीटीवी केमरे नेशनल हाईवे पर होने से उनके भी फुटेजो को देखकर आरोपीयो की तलाश जारी है।

बंद पडे पप्म के सीसीटीवी केमरे
घटना के बाद पुलिस दल द्वारा बीपी पेट्रोल पम्प जाकर घटना की जानकारी ली पम्प पर लगे सीसीटीवी केमरे मे से फुटेज देखने चाहे लेकिन पम्प पर मोजूद कर्मीयो ने बताया कि केमरे तो पिछले काफी समय से बंद है।

किसी ने नही होते देखी वारदात
आबूरोड व पालनपुर के बिच चन्द्रवती नगरी व मार्बल फेक्ट्रीया है जहां पर सुबह हो या शाम हमेसा चहल पहले लगी रहती है, लेकिन सोमवार को सवेरे करीबन 9 बजे घटित इस घटना पर किसी की भी नजर नही पडी जबकि इस दौरान वहां से कई वहानो की आवाजाही रही। अगर कोई भी इस घटना को देख लेता तो शायद लूटेरे घटना को अंजाम नही दे पाते।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa