सिरोही के जावाल के दो स्कूली बच्चे सुबह घर से स्कूल के लिए निकले , स्कूल से करीब 11.30 रिचेस (खाना खाने की छुट्टी) पर स्कूल से बहार निकले व गांव में जगह जगह हो रहे कृष्ण विशर्जन देखने के लिए गए |
जावाल में कानुडा विसर्जन करने गए रेबारी समाज के दो युवको की मोत हो गयी। जानकारी के अनुसार रेबारी समाज के लोग ढोल नगाड़े के साथ किबलि नाडी में कानुडा विसर्जन करने गए थे। वहा विसर्जन के दौरान पानी में डूब गया उसे डूबता देख कर उसका एक मित्र उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया। मिटटी ज्यादा होने के कारण वह भी उस में फंस गया। ऐसा देखते ही वहा के एक भील समाज के युवा ने पानी में छलांग लगायी और उन्हें बड़ी मकसद के बाद पानी से बहार निकाला। दोनो युवक को बेहोशी की हालात में जावाल के प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया।
1-सदाराम s/o नवाजी जाती-रबारी उम्र 14 से 16 वर्ष
2-रणछोड़ s/o नागाजी जाती-रबारी उम्र 14 से 16
लोगो द्वारा जावाल के हॉस्पिटल में लाया गया जिसे डॉक्टर अनिरुद्ध भार्गव ने जाँच कर मृत घोषित किया ,
बरलूट पुलिस मय थानाधिकार पुराराम मय स्टाफ सहित पहुचे मोके पर , उसके बाद तहसीलदार व पटवारी भी पहुचे हॉस्पिटल
दोनों बच्चों के शवो को डॉ.अनिरुद्ध भार्गव व डॉ.विक्रम सिंह ने पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सुपुर्द किया गया
एक बालक 2 बहनो का इकलौता भाई था । दोनों युवको की मौत के बाद गाँव में कोहराम सा मच गया।
उधर घरवालो को खबर मिलते ही घरवाले पहुचे हॉस्पिटल में ,हॉस्पिटल में लोगो की लगी भारी भीड़ बच्चे की माँ खबर सुनते ही बेहोश हो गई |