05/04/2015 आबूपर्वत, ग्लोबल अस्प्ताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, ग्लोबल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में रविवार को दिवंगत समाजसेवी जयङ्क्षसह जैन की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने स्वेच्छिक रूप से 236 यूनिट रक्त दान किया।
पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर, पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना दवे, समाजसेवी सुधीर जैन, डॉ. ज्ञान प्रकाश, सौरभ गांगडिय़ा, कश्यप जानी, सुनील आचार्य, महेंद्र सिंह परमार आदि ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का उदघाटन किया।
ग्लोबल अस्प्ताल ट्रोमा सेंटर की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अनिता चौधरी, डॉ रजतदास, पैथॉलाजी विभाग की संजीवनी बहन, धर्मेंद्र रूपा बेन, अर्चना बेन, बी के भरत और जगतजीत की देखरेख में शिविर में रक्तदान देने को रक्तदाताओं में खासा उत्साह देखा गया।
पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने कहा कि रक्तदान महादान है जो समय पर दसूरों की जान बचाने में अहम भूमिका अदा करता है। रक्तदान देने के लिए जनजागरूकता में वृद्धि को युवाओं को स्वेच्छिक रक्तदान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना, समाजसेवी सुधीर जैन, भारत विकास परिषद संरक्षक सौरभ गांगडिय़ा, पार्षद मांगीलाल काबरा, सिंधी समाज अध्यक्ष टेकचंद भंभाणी आदि ने भी रक्तदान देने को युवाओं को प्रेरित किया।
News Courtesy: Anil Areean, Mount Abu