अवैध रूप से गौदाम मे मिले कट्टे
आबूरोड। शहर से 10 किलोमीटर दूर मावल स्थित रीको ग्रोथ सेन्टर के फेस 2 में सोमवार की शाम को प्लॉट संख्या एफ 176 के गोदाम में अवैध तरीके से संग्रहित किए गए यूरिया के कट्टे बरामद किए गए। उपखण्ड अधिकारी की उपस्थिति में कृषि अधिकारियों ने गोदाम में रखे 4040 राष्ट्रीय केमीकल एवं फर्टीलायजर्स लिमिटेड द्वारा निर्मित्त उज्जवला यूरिया से भरा गोदाम सीज किया।
समीपवर्ती गुजरात से सटे क्षेत्र में राष्ट्रीय केमीकल एण्ड फर्टीलायजर्स लिमिटेड भारत सरकार द्वारा निर्मित्त उज्जवला यूरिया की खेप रेक पोइंट जालोर से जय ट्रेडिंग कम्पनी आबूरोड के नाम से जारी हुई थी। लेकिन जय ट्रेडिंग कम्पनी ने यूरिया की खेप अपने अधिकृत गोदाम में रखवाने के बजाय रीको फेस 2 में श्री चारभुजा मेटल एंड फाउंड्री के गोदाम में गैर कानूनी रूप से स्टोक कर दिया।
उपखण्ड अधिकारी अरविंद पोशवाल राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। कृषि विभाग के उपनिदेशक जगदीश मेघवंशी, प्रदीप सिंह राठौड मय कृषि अधिकारियों के मौके पर पहुंचे व गोदाम में रखे यूरिया की जांच करने के बाद बताया कि जय ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा जमा किया गया यूरिया का गोदाम अधिकृत नही है इसीलिए गोदाम में रखे यूरिया के कट्टो की जांच करने के बाद गोदाम को सीज कर दिया। समाचार लिखे जाने तक कृषि विभाग के अधिकारी गोदाम को सीज करने की कार्यवाही में जुटे रहे।