आबूरोड। सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के गनका स्थित गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया था, हमले में पिता पुत्र की मौत हो गई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है।
पुलिस के अनुसार गणका निवासी देवा बावरी का मानपुर निवासी समाराम बावरी उर्फ सामिया का पुराना विवाद चल रहा था शुक्रवार गनका के पास नदी में दोनों पक्षो के बीच दो पहने पूर्व मानपुर निवासी सामिया राम की पुत्री को विजया बावरी नाम के साथ प्रेम प्रसंग रचाया गया था वही दो महीने बाद शुक्रवार को लड़के व उसके परिवार के मानपुर नदी में आने की सूचना पर के लड़की के परिवार जन अपने रिश्तेदारों के साथ मोके पर पहुचे लड़की के परिवार वाले इस प्रेम प्रसंग के नाखुश थे ऐसे में दोनों पक्षो के वहा पहुँचने पे कहासुनी हुई और देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार, लाठी व अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया हमले में सामने वाला पक्ष पूरी घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुँची ओर लहू लुहान हालात में घायलो को राजकीय अस्पताल पहुचाया जहां उपचार के दौरान समाराम उर्फ सामिया व उसका पुत्र शांति बावरी की मौत हो गई वही घटना में ताराराम, बसंती व अनिता देवा समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
उधर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते आरोपीयो की तलाश शुरू करते हुए पुलिस ने पिता पुत्र की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपी गनका निवासी देवा पुत्र उमा,गोविद पुत्र रूपा व वेलकम पुत्र रूपा,विजेय रूपाराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा के निर्देश पर गठित टीम ने रात भर आरोपीयो की तलाश कर 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया गठित टीम में माउंटआबू पुलिस उपाधीक्षक परवीन कुमार,सदर थानाधिकारी आनंद कुमार,शहर थानाधिकारी अनिल कुमार की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।