माउण्ट आबू में 5 अवैध व्यायसायिक भवनों को किया गया सीज


| January 31, 2015 |  

माउण्ट आबू, राजस्थान उच्च न्यायलय के आदेशों की अनुपालना में की गई कार्यवाही।
शहर के पांच व्यायसायिक बहुमंजिला भवनों को मॉनीटरिंग कमेटी के द्वारा दी गयी अनुमति से अधिक
बनाए गए अवैध निर्माण को प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को सीज किया गया। मौके पर
अल सुबह जब कार्यवाही आरभ की गयी तो सभी स्थानों पर लोगों में हड़कंप मच गया। और दिन भर
प्रशासन के द्वारा की गयी इस कार्यवाही की चर्चा का बाजार शहर भर में गरम रहा। साथ ही लोगों में एक
बार फिर से राजस्थान उच्च न्यायालय के द्वारा होने वाली कार्यवाही का भय व्याप्त हो गया है।
गौर तलब है कि राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ही प्रशासन ने आनन फानन में शुक्रवार को
अल सुबह ही इस कार्यवाही को अंजाम दिया। और मौके पर भारी पुलिस लवाजमा सुरक्षा को दृष्टिगत
राते हुए तैनात किया गया था।

शहर के कुहार वाड़ा में एक आवास के ऊपर का भाग,पशु चिकित्सालय के व्यावसायिक भवन में अनुमति
से अधिक किए गए चार इंच भवन,ग्रेट इंडिया होटल में तीन कटेनर नुमा होटल के कमरों को,होटल
सनराईज के पास ही के एक व्यावसायिक भवन की द्वितीय व तृतीय मंजिल व छत को,सानी गांव में एक
कमरें के आवास को इस कार्यवाही के दौरान सीज किया गया।

प्रशासन के द्वारा की जा रही इस कार्यवाही के दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रीति कांकाणी,थानाधिकारी
माउण्ट आबू सज्जन सिंह,नायाब तहसीलदार फूला राम,पालिका आयुक्त विजय दान चारण,समेत मौके पर
भारी संया में पुलिस लवाजमा व प्रशासन के प्रतिनिध उपस्थित थे। सभी स्थानों पर व्यायसायिक भवनों
का सीज करके सील कर दिया गया। अब 5 फरवरी को राजस्थान उच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई
के बाद में न्यायालय के निर्देशों के बाद में इन पर अग्रिम कार्यवाही होगी।

अधिकारी कहिन – माउण्ट आबू में प्रशासन के द्वारा शहर के कुहार वाडा,पशु चिकित्सालय के सामने,ढू
ंढ़ाई रोड पर बने एक होटल के तीन कमरे,होटल सनराईज के पास ही बने एक नवनिर्मित होटल जिसकी
प्रथम के बाद में द्वितीय व तृतीय तल मंजिल व छत बिना अनुमति के अवैध निर्माण के रूप में बना ली
गयी थी। और इसमें व्यावसायिक कार्य किया जा रहा था। उसे सीज करने की कार्यवाही की गयी है।
आगे न्यायालय के निर्देशों के बाद में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी – आयुक्त विजय दान चारण,नगर
पालिका माउण्ट आबू ।

buildings-ceased-in-mount-abu

News Courtesy: Kishan Vaswani

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa