आबूरोड। उत्खनन टीम को सर्वे के दौरान सियावा नदी में पचास हजार साल पुराना पत्थर का औजार मिला है। किले नम्बर दो के ट्रेंच ओओ-18 मेेें गोल बुर्ज के अवशेष मिले है।
उत्खनन अधीक्षक विनीत गोदल के अनुसार सियावा नदी के पार गुरुवार को पचास हजार वर्ष पुराना पत्थर का औजार मिला है। तत्कालीन लोग इस औजार का उपयोग काटने, छीलने व इसे लकड़ी में आगे बांधकर जानवरों के शिकार के लिए उपयोग करते थे। इसी तरह नदी के पार मंदिरों के अवशेष बिखरे पड़े है। उत्खनन प्रभारी केपीसिंह के अनुसार जीपीएस सिस्टम से वॉच टॉवर से पूर्व की तालाब व बावड़ी का सर्वे किया गया। शोधार्थी नारायण पालीवाल के अनुसार किले नम्बर दो के ट्रेंच ओओ-18 में गोल बुर्ज की संरचना निकली है। प्रारुपकार रजनीकांत वर्मा, पॉटरी सहायक जगदीश, शोधार्थी कल्पेश कनौजिया, स्वाति जैन, अभिषेक जैन, जगदीश, प्रवीण, पूर्वा व राष्ट्रीय संग्रहालय दिल्ली की रीया चटर्जी व श्रमिक उत्खनन कार्य में जुटे रहे।