10/02/2015 आबूरोड, अर्बुदांचल सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स ,सिरोही के तत्वाधान में आयोजित 5वीं जिला कराटे प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रमोद चैधरी सचिव , अर्बुदांचल सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स सिरोही , विशिष्ट अतिथि फादर साइमन प्रधानाचार्य सेंट एन्सलम स्कूल आबूरोड़ तथा कमलेश गर्ग पदाधिकारी जिला कराटे ऐसोसियन सिरोही की उपस्थिति में प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमोद चैधरी ने कहा कि कराटे से मनुष्य अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सकता है । तथा बालिकाओं को भी अधिक से अधिक कराटे सीखने चाहिए जिससे अपनी रक्षा स्वयं कर सके।
5वीं जिला कराटे प्रतियोगिता में बी.एस.मेमोरियल स्कूल का लगातार तीसरे वर्ष भी दबदबा रहा। स्कूल के कराटे प्रशिक्षक महेश कुमार ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्गों में अपनी कराटे कला का प्रदर्शन किया। जूनीयर वर्ग में प्रियांश पांचोली ने दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए तथा मिनल ग्रासिया, भूमिका, पटेल सलोनी , नूरमा प्रथम स्थान एवं सब जूनीयर वर्ग में पांचाल कमल, पटेल आयुष, हर्ष जोशी,मनाली गेहलोत,कशीश चैधरी ने प्रथम स्थान पर रहे। ब्राउन बेल्ट सीनियर छात्रा वर्ग में धड़कन सोनी,शेखदा शबाना, प्राची डी. जोशी,फरीदा तथा छात्र वर्ग में विक्रम ,बसंत माली, रशपाल सिंह, जय पटेल,रहमान अली प्रथम रहे एवं ब्लेक बेल्ट में दिलीप सिंह,वारिस अली,तनवी बमणावत व ममता देवासी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
5 वीं जिला कराटे प्रतियोगिता में बी.एस. मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थी दिलीप सिंह,तनवी बमणावत व पांचाल कमल ने अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी रहे तथा स्कूल ने कुल 97 पदक प्राप्त किए जिसमें 44 स्वर्ण पदक, 27 रजत पदक , 26 कास्य पदक प्राप्त करके प्रतियोगिता में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रतियोगिता में सेंट पाॅल्स स्कूल व सेंट एन्सलम स्कूल ने क्रमशः द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका आर.एस. राजपूत, महेश कुमार,जसवंत, गढ़वी बिहारी,जीत बहादुर, हसन अली ने निभाई।
उत्कर्ष सेवा से सम्मानित
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक महेश कुमार को 1998 से 2015 तक कराटे में उत्कर्ष सेवा प्रदान करने हेतु जिला कराटे संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।
स्कूल के निदेशक प्रमोद चैधरी ने विजेता प्राप्त प्रतियोगियों को पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चेतना मेहता, लाखाराम देवासी, रवि कांत,तनुज शर्मा आदि उपस्थित थे।