आबूरोड, 06 सितम्बर । 63वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ सरस्वती वंदना, ध्वजारोहण व मार्च पास्ट के साथ आज सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड के तत्वाधान में प्रारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष छात्र/छात्रा वर्ग के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान वी. के. जगदीश भाई व श्रीमान हर्षवर्धन आर्टिस्ट (प्राचार्य) आदर्श रा. उ. मा. वि., आमथला आबूरोड थे व समारोह की अध्यक्षता श्रीमान ईश्वर सिंह (शारीरिक शिक्षक) रा. उ. मा. वि., दानवाव, तलहेटी, आबूरोड द्वारा की गई साथ ही समारोह में निर्णायक दल के सदस्य नरेन्द्र सिंह सिंदल, हेमलता रावल, प्रताप राम व स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सैयद फिरोज अली, घनश्याम सिंह चारण व सुमित शर्मा भी उपस्थित थे।
इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जिले की 17 व 19 वर्ष छात्र/छात्रा की कुल 26 टीमों में से 107 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं । 17 वर्ष छात्र में कुल दल 11, 17 वर्ष छात्रा में कुल दल 4, 19 वर्ष छात्र में कुल दल 7, 19 वर्ष छात्रा में कुल दल 4 भाग ले रहे हैं, इस प्रतियोगिता में कुल 107 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें 76 छात्र व 31 छात्रा हैं । प्रतियोगिता दिनांक 06.09.2018 से दिनांक 09.09.2018 तक चलेगी ।
आज खेले गए मेचों में प्रथम मेच में 17 वर्ष छात्र वर्ग में सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड व राजकीय विवेकानन्द माॅडल स्कूल, झाडोली के मध्य हुआ, जिसमें सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड विजयी रहा ।
द्वितीय मेच 17 वर्ष छात्रा वर्ग में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वीरवाडा व आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिवेरा के मध्य हुआ, जिसमें आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वीरवाडा विजयी रहा ।
तृतीय मेच में 19 वर्ष छात्र वर्ग में सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड व राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दादावाडी, शिवगंज के मध्य हुआ, जिसमें सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड विजयी रहा ।
चतुर्थ मेच में 19 वर्ष छात्रा वर्ग में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वीरवाडा व सेंट मीरा सीनियर सैक्डरी स्कूल, शिवगंज के मध्य हुआ, जिसमें सेंट मीरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिवगंज विजयी रहा । यह जानकारी स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक घनश्याम सिंह चारण ने दी ।