देलवाड़ा माध्यमिक विधालय आबूपर्वत, विधालय प्रधनाध्यापक अजय पॅवार की अध्यक्षता में कक्षा 9 वी एवं 10 वी की छात्राओें को 13 निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा साइकिल वितरण से छात्राओं को उनके अध्ययन में सहायता मिल रही है शिक्षा में बढ़ोतरी हो रही है, घर से स्कूल की दुरी तय करना आसान हो जाता है । वहीं दूसरी ओर मुख्य बाजार स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विधालय में प्रधानाध्यापिका मृदुला व्यास एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष अर्चनादवे के नेतृत्व में कुल 53 साइकिल वितरित की गई।
इस मौके पर उपाध्यक्ष अर्चनादवे ने कहा कि बालिका पढ़ने के क्षेत्र में आगे जावे एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करे, पार्षद सुनील आचार्य ने सभी बालिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे रोज साइकिल लेकर विधालय आवे, मन लगाकर पढ़ाई के क्षेत्र में आगे जावे, पढाई में अधिक से अधिक अंक लावे। पार्षद मांगीलाल काबरा ने सभी अभिभावक एवं बालिको को बताया कि वे अपना ध्यान अधिकाधिक पढ़ाई में लगाए, एवं कहा कि एक बालिका शिक्षित होगी तो वे दो परिवारों को रोशन करेगी एवं पढ़ाई क्षेत्र में वे आगे बढ़ेगी तो देश का नाम भी रोशन होगा एवं ऐसा होने से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभ मिलेगा। इस मौके पर पार्षद भरतलालवानी मांगीलालकाबरा, भगवानाराम राणा, विमला कॅवर, मंजू परमार, जूजाराम, मुकेश अग्रवाल,कस्तूरी कॅवर, सहित शिक्षकगण, अभिभावकगण व सदस्यगण मौजूद थे।