आबूरोड | आज आबूरोड में आये 48 नये कोरोना पॉजिटिव ने मानो लोगो और प्रशासन की नींदे उड़ा दी है, एक दम से इतने केस एक ही शहर में आना यह पहली घटना है जिससे निपटने के लिए प्रशासन एक बार फिर लॉकडाउन का सहारा ले रहा है | जहा लगातार लोगो से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है एवं खुद को संक्रमित न होने के लिए सुझाये गये उपायों को अपनाने की अपील की जाती रही है लेकिन उसके बावजूद भी भीड़ व सेफ्टी गाइडलाइन्स कई बार तार तार होती दिखाई दी |
जहा प्रशासन कहता है की एक जगह पर 50 से अधिक लोग एकत्रित नही हो सकते तो वही नेताओ की आओभगत में यह नियमो की धचिया उड़ाई जाती है और कोई चूं तक नहीं करता | आबूरोड में हाल ही में एक वृद्ध की मृत्यु के पश्चात चिंता और बढ़ गई है क्यूंकि मृत व्यक्ति नीरज डांगी के स्वागत समारोह में मौजूद थे और उस समारोह में सेकड़ो की तादात में लोग सामिल हुए थे |
कुछ दिनों पहले भी आबूरोड में लोकडाउन किया गया था जिस पर बहुत वाद विवाद भी हुआ था और कुछ ही दिनों में लॉकडाउन हटा दिया गया था | 28 अगस्त को एक बार फिर जब कोरोना ने कहर बरपाया तो लॉकडाउन का हतियार अपनाया जा रहा है |
30 अगस्त से 6 सितम्बर तक सम्पूर्ण आबूरोड में लॉकडाउन रहेगा, प्रशासन द्वारा लागू लॉकडाउन के निर्देश जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
आज आये 55 नये कोरोना पॉजिटिव का ब्यौरा कुछ इस प्रकार है :-
– बगीचा गली, रोहिडा 2
– रेवदर 1
– शिवगंज (2) पुलिस थाना में 1, रूप बाघ गली न.2 में 1
– आबूरोड (48)
ए.यु बैंक 1
राजीव नगर लुनियापूरा 1
डाईमंड कॉलोनी 2
सिरोडकी 1
अवल सिरोही 1
पंच बंगला 1
शिव शक्ति कॉलोनी 4
भमरियाफली मुंगथला 1
वाइट हाउस सांतपुर 1
पिस्टन फैक्ट्री रिक्को कॉलोनी में 27
रोडवेज़ 7
साईं बाबा मंदिर के पास 1
– माउंट आबू (2) – बापू बस्ती, देलवाडा