उदयपुर,11 मार्च। मोहनलाल सुखाडि़या विष्वविद्यालय और पेसिफिक युनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सार्क देशों के सोफेस्ट का बुधवार को भव्य रंगारंग समापन हुआ। विभिन्न विष्वविद्यालयों के विद्यार्थियों का पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सोफेस्ट के आयोजन के लिए झीलों की नगरी उदयपुर चुना गया था, जिसमें भारत, बागंलादेश, भूटान, नेपाल,अफगानिस्तान,श्रीलंका सहित आठ देशों के विश्वविद्यालयों की प्रतिभाओं ने भाग लिया। पेसिफिक यूनिवर्सिटी में हुए समापन समारोह एसोसिएषन आॅफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज़ के संयुक्त सचिव सेम्पसन डेविड उपस्थित थे, मुख्य अतिथि महापौर चंद्र सिंह कोठारी थे तथा मंच पर पेसिफिक युनिवर्सिटी के सचिव राहुल अग्रवाल, प्रेसिडेंट बी.पी.शर्मा, रजिस्ट्रार शरद कोठारी एवं मोहन लाल सुखाडि़या के कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी, प्रो.डी.एस.चुण्डावत,प्रो. प्रदीप त्रिखा मौजूद थे। यहां पर सार्क देषों पर एंथम बनाने वाले गजेन्द्र पंडित का सम्मान किया गया।
समापन समारोह मे एआईयू के संयुक्त सचिव ने कहा कि उदयपुर में हुआ यह साउथ एषियन यूनिवर्सिटीज का फेस्ट अभी तक के इतिहास में सर्वोत्तम है तथा यहां के लोगों की मेहमान नवाजी और व्यवस्थाओं से वे काफी प्रसन्न है। अपने उद्बोधन के अंत में उन्हेंाने कभी अलविदा ना कहना गीत गाकर सभी को रोमांचित और भावुक कर दिया। सुखाडि़या विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई वी त्रिवेदी ने कहा कि यूथ फेस्ट में विभिन्न देषों की संस्कृतियों को करीब से जानने का अवसर मिला और विदेशी विद्यार्थी अपने साथ भारतीय संस्कृति की सुनहरी यादें ले जायेंगे,उन्होंने पेसिफिक यूनिवर्सिटी के सहयोग की भी भूरी-भूरी प्रषंसा की। पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट बी. पी. शर्मा ने कहा कि दक्षिणी एषियाई देषों के बीच सांस्कृतिक एकता से आर्थिक एकता के नये आयाम खुलेंगे। महापौर चंद्र सिंह कोठारी ने कहा कि उदयपुर में मेहमान विद्यार्थियों के स्वागत और मेहमाननवाजी की पूरी कोषिष की गयी और विद्याथियों से जुड़कर हमें काफी कुछ सीखने का मौका मिला है।
For complete photographs Click here Facebook Page
यूथ फेस्ट के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । पूरे फेस्ट के दौरान बेस्ट टीम विद गुडविल में विदेशी युनिवर्सिटी की श्रेणी में यूजीसी बांगलादेश तथा भारतीय यूनिवर्सिटी में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी दिल्ली प्रथम स्थान पर रही । बेस्ट डीसिप्लिन श्रेणी में विदेशी यूनिवर्सिटी में यूजीसी श्रीलंका तथा भारतीय में वनस्थली,राजस्थान प्रथम स्थान पर रहें । बेस्ट रीजनल एंड फोक डांस टीम में यूजीसी भूटान तथा भारतीय में तेजपुर यूनिवर्सिटी असम प्रथम रहे।
समारोह के अंत में पीआईबीएस के डायरेक्टर डाॅ. महेन्द्र सोजतिया द्वारा सोफेस्ट के दौरान हुए विभिन्न कार्यक्रमों पर बनी विडियो डाॅक्यूमेंटरी दिखाई गयी,जिसमें पूरे आठवें यूथ सोफेस्ट को सारगर्भित रूप से प्रदर्शित किया गया।