भक्तिमय हुई पर्यटन नगरी
तैतीस करोड देवी की तपो भूमि, राजस्थान की प्र्यटन नगरी माउंट आबू, आज पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगा हुआ नज़र आया । अवसर था इन दिनो मांउंट आबू में चल रहा श्री स्वामीनारायण मन्दिर का रजत महोत्सव, इसी कडी में आज शहर के शक्तिमाता मन्दिर से शोभा यात्रा प्रारम्भ हुई । संस्था के प्रमुख स्वामीश्री पुरूषोतमप्रियदास जी महाराज ने हाथी पर सवार होकर यात्रा को प्रारम्भ किया | जिसमें हजारो की संख्या में श्रृद्वालू यात्रा में मौजूद रहे वही शोभयात्रा शहर के बस स्टेण्ड, रोटरी सर्किल, चाचा म्यूजियम चैराहा नक्कीलेक भारत माता होती हुई आर्य समाज पुहचेगी । वही शोभायात्रा में हाथीयो के साथ शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण लंदन और अहमदाबाद का पाईप बैन्ड रहा जिसने पुरी यात्रा के दौरान भकितमय गीतो से श्रोताओ का मंत्र मुग्ध कर दिया महंत घमान्नदास द्विव्य विभूषण मौजूद थे |
माउंट आबू में चल रहे स्वामी नारायण मन्दिर के रजत समारोह में मुख्य आकर्षण का क्रेन्द लंदन का पाईप बैन्ड रहा जिसने दो दिनो के मध्य आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु का स्वागत हो या फिर कहे तो शोभायात्रा में अपनी कला का प्रर्दशन जोरदार तरीके से किया यात्रा में मौजूद लोग बेन्ड के सदस्यो के साथ सेल्फी तक खिचवाते हुए नजर आये ।
-: कमलेश प्रजापत, माउंट आबू