राजस्थान दिवस पर माउंट आबू नगर पालिका ने बांधा समां


| March 31, 2016 |  

माउंट आबू | कल राजस्थान दिवस के उपलक्ष में नगर पालिका माउंट आबू ने कई कार्यकर्मो का आयोजन किया जिसमे की रस्सा कस्सी, मैराथन दोड, म्यूजिकल चेयर आदि सामिल थे, इसके पश्चात रात्री में किचन गार्डन में आयोजीत संस्कृतिक कार्यक्रम ने पर्यटकों का किया मनोरंजन व राजस्थान की संस्कृति को किया उजागर |

rajasthan-diwas-rajesh-salvi-mt-abu

राजस्थान को शेरो की भूमि से पहचाना जाता है, राजपूतो ने अपनी वीरता से इस प्रदेश की आन, बाण, शान के लिए अपने प्राण तक त्याग दिए, राजस्थान का संगीत व् यहाँ का नृत्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक प्रशिद्ध है, राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में राजस्थान दिवस को अत्यंत हर्षौल्लास से मनाया गया, यहाँ पर मोजूद सभी पर्यटकों ने राजस्थान की संस्कृति को समझा व इसके लोक नृत्य आदि कार्यक्रम का आनंद लिया |

राजेश साल्वी ने दर्शको को किया आश्चर्यचकित
कड़ी महनत और परिश्रम से इन्सान क्या कुछ नहीं हासिल कर सकता इसका उदाहरण राजेश साल्वी ने अपने नृत्य से दिया, सर पर रखे ग्लास के ऊपर 10 भारी मटके रख, हाथो में कभी तलवार तो कभी घुमती हुई थालिया, नंगी तलवार पर खड़े देख राजेश साल्वी को दर्शक आश्चर्यचकित रह गए, राजस्थानी नृत्य के इस द्रश्य को वहा मोजूद दर्शको ने खड़े होकर तालियों से किया सम्मानित |

rajasthan-diwas-2016-mount-abu-2

अगर हमारे सर पर एक मटका रख दे तो हम ठीक से चल नहीं पाते, राजेश साल्वी 10 मटके अपने सर पर उठाकर कर दर्शको के बिच चले गए व् उनके साथ नृत्य भी किया, लोगो ने इस आश्चर्यचकित द्रश्य का न सिर्फ तालियों सी किया आभीवादन बल्कि अपनी ख़ुशी से 100, 500 की नोट उन्हें देने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई, एक पर्यटक तो इस नृत्य से इतने प्रभावित हुआ की उन्होंने नोट की गद्दी, नृत्य कर रहे इस कलाकार पर उडाना शुरू कर दिया |

rajasthan-diwas-2016-mount-abu-3

ब्लीड ब्लू डांस ग्रुप से हुई चुक, मंच पर लगी आग, न.पा. अघ्यक्ष सुरेश थिंगर ने खुद भुजाई आग

rajasthan-diwas-2016-mount-abu-6

राजस्थान के शौर्य की एक झलक दिखाने आये ब्लीड ब्लू डांस अकादमी के छात्रों ने पहले तलवार के साथ डांस कर लोगो को किया नामोरंजन लेकिन बाजीराव मस्तानी फिल्म के एक गाने के बोल पर आग से करतब दिखाते समय बड़ी चुक हो गई, और मंच के चारो और लगी झालर के सामने की तरफ आग लग गई, तुरंत प्रभाव से अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने खुद आग को भुजाया, वही डांस कर रहे छात्र द्वारा हुई इस भूल से हताश न होते हुए आपना डांस जारी रखा |

rajasthan-diwas-mt-abu-bleed-blue

27 नवम्बर 2016, भाजपा बोर्ड के घटित होने बाद से जन्म हुई सभी कन्यो की माताओ को किया सम्मानित

rajasthan-diwas-2016-mount-abu-4

नारी शक्ति को प्रबल करने के लिए सरकार अनेक परिश्रम कर रही है, इसी कड़ी में नगर पालिका ने अपने बोर्ड बन्ने के बाद से जिन्न भी कन्याओ ने जन्म लिया उनकी माताओ को उपखं अधिकारी अरविन्द पोसवाल द्वारा सम्मानित कर एक मिसाल कायम की, हाल ही में हुई एक दुखद घटना जिसमे बच्ची को जन्म देने के पश्चात उसकी माता का देहांत हो गया था, जब उनकी दादी मंच पर पुरुष्कार लेने पहुंची तो माहोल गंभीर हो गया अतः सभी के आँखों से आंसू छलकने लगे, ऐसे द्रश्य से प्रतीत होता है आज भी लोगो में एक दुसरे के लिए अत्यंत प्रेम है |

rajasthan-diwas-saman-samaroh

महिला व पुरुष राजस्थानी वेश भूसा ने बांधा समां

rajasthan-diwas-2016-mount-abu-8

राजस्थान दिवस पर आयोजित राजस्थानी वेश भूसा में पुरुष व महिलाओ ने भाग लिया जिसमे साफ़ बांध पुरुष ने राजस्थानी पहनावे का प्रदर्शन किया तो महिलो ने अपनी शालीनता व अदब को दर्शाया |

20 में 15 पार्षद रहे गायब

नगर पालिका के सभी कार्यक्रमों में हर एक पार्षद की मोजुदगी रहती है लेकिन कल के आयोजन में केवल सुरेश थिंगर, अर्चना दवे, मांगीलाल काबरा, भरत लालवानी सहित सिर्फ एक और पार्षद अंत तक मोजूद रहे, पार्षदों की ना मोजुदगी न.पा. बोर्ड की वर्तमान एकता पर कई सवाल उठाती है |

rajasthan-diwas-2016-mount-abu-1

rajasthan-diwas-2016-mount-abu-7

नगर पालिका माउंट आबू द्वारा आयोजित राजस्थान दिवस का कार्यक्रम सफल एवं यादगार रहा, वहा मौजूद दर्शको ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया |

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa