आबू रोड । “डमशराज” में अभिमन्यु के माध्यम से सभी समूहो ने फिल्मों के नामों को पहचानों। मेक याॅर आॅन सोंग में प्रतिभागियों ने अलग धुनों पर गीतो की प्रस्तुति दी। कहानी वाचन में तस्वीरों के माध्यम से आशावादी सोच को लेकर कहानी का निर्माण किया। खेलो की श्रेणी में ’’रस्साकसी’’ व ’’रूमाल झपटा’’ में विधार्थियों ने अपनी शारीरिक क्षमता का परिचय दिया।
बौधिक क्षमता की परख छात्र छात्राओं ने ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से दी। ग्रुप डिस्कशन में सभी विधार्थियों द्वारा राष्ट्रीयता के मुद्दे पर चर्चा की। कला की श्रेणी में प्रतिभागियों ने सामाजिक मुद्दों पर वाॅल पेंटिग की। तकनीकी श्रेणी में पेपर प्रजेन्टेशन एवं शोध पत्र जिसमें नवीनतम तकनीकी विषयों को लिया गया। प्रथम दिन के द्वितिय सत्र में विधार्थियों ने एक मनोरजंक मेले का आयोजन किया। जिसमें विविध व्यजंनों एवं खेलो के स्टाॅल लगाये गये। जिसमें शहर वासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। अन्त में काॅलेज अध्यक्ष श्री किशोर गांधी एवं निदेशक श्री तेजस शाह ने सारे छात्र-छात्राओं के स्टाॅल पर जाकर सामग्री खरीदकर उन्हे प्रोत्साहित किया।