जिला कलेक्टर वी. सरवन कुमार, चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिला परिषद् के सभागार में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर आयोजित जिला स्तरीय अधिकारयों की आमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ने पर बल दिया, उन्होंने कहा की जिला को तंबाकू सेवन मुक्त बनाए हेतु स्कूल स्तर से जाग्रति उत्पन करनी होगी |
नगरपरिषद एवं पालिका क्षेत्र में सिगरेट, तंबाकू उत्पादन के प्रदशन को प्रेरित करने वाले बड़े बड़े होर्डिंग्स हटाने, तंबाकू सेवन को प्रेरित करने वाले विज्ञापनों को लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही | उन्होंने स्कूली बच्चो को इससे रोकने के लिए लॉक स्तर पर विद्यालयों में कमेटिया गठित की जायें और सरल भासा में आसान स्लोगन, फ्लेक्स बैनर्स लगाकर विद्यार्तियों को इससे दूर रहने की शिक्षा देने को कहा |