रेलवे ट्रेड युनियनो व शहरवासीयो ने किया भव्य स्वागत
आबूरोड। रेलवे द्वारा हर साल अपने उत्कष्र्ठ कार्य करने वाले कर्मचारीयो सहित विभाग को भी जीएम अवार्ड से सम्मानित किया जाता है, इसी क्रम मे आबूरोड डिजल शेड को लगातार तीसरी बार डिवीजन मे प्रथम स्थान पर चुना गया साथ ही डिजल शेड के इलेक्ट्रिक विभाग के मेहताब खान व स्टोर के ओमप्रकाश घेडवाल को भी अपने बेहतरी कार्य से रेलवे विभाग को लाभ दिलवाने के लिये जयपुर मुख्यलाय पर जीएम अवार्ड से सम्मानित किया गया। आबूरोड पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 2015-16के रेलवे सप्ताह के तहत जयपुर मुख्यलाय पर एक समारोह आयोजित कर डिवीजन के उत्कर्षठ कार्य करने वाले रेलवे के विभागो व रेल कर्मचारीयो को सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिये आबूरोड डिजल शेड को जयपुर मुख्यलाय पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अनिल अग्रवाल द्वारा 2015-16 मे उत्कर्षठ कार्य के लिये आबूरोड डिजल शेड को प्रथम स्थान आने पर शेड के प्रभारी मण्डल रेलवे इंजीनियर सुभाष मीणा को शील्ड प्रदान कि गई।
वही डिजल शेड के इलेक्ट्रिक कर्मचारी मेहताब खान व स्टोर कर्मचारी ओमप्रकाश घेडवाल को भी उत्कर्षठ कार्य के लिये महाप्रबंधक द्वारा शील्ड व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को सभी सम्मानिक अधिकारी व कर्मचारी दिल्ली मेल से आबूरोड पहंचे जहां पर मोजूद रेल कर्मचारीयो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सम्मानित अधिकारीयों व कर्मचारी को जुलुस के रूप मे डिजल शेड परिसर ले जाया गया। बैण्ड बाजो की धुनो पर रेल कर्मचारी नाचते हुये डिजल शेड की जयकारो के साथ चल रहे थे।
डिजल शेड पहुचंने पर कर्मचारीयो के द्वारा स्वागत समारोह में शेड प्रभारी इंजीनियर सुभाष मीणा ने सम्बेाधित करते हुये कहा कि यह पुरस्कार किसी एक कि वजह से नही बल्कि पूरे शेड के कर्मचारीयो कि मेहनत का फल है, मीणा ने कहा कि लगातार तीन वर्ष प्रथम पुरस्कार पाना कोई आसान नही है लेकिन हमारे कर्मचारीयो ने दिन रात मेहनत करके यह पुरस्कार प्राप्त किया है, उन्होने सभी को बधाईयां दी व ऐसे ही ओर मेहनत कर शेड को इसी क्रम मे रखने कि अपील कि।
वही मेहताब खान व ओमप्रकाश घेडवाल को भी पुरस्कार प्राप्त करने पर माला व साफा पहना कर सम्मानित कर मुबारक बाद दी। मण्डल रेलवे इंजीनियर राजीव अवस्थी, रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष सुभाष जोशी, रेलवे एम्पलाईज यूनियन के अध्यक्ष अनिल भट्ट ने भी सम्बोधित करते हुये सभी को बधाईयां देते हुये कहा कि हम सभी कर्मचारी इसी प्रकार मेहनत करते हुये रेलवे मानचित्र मे आबूरोड शेड को ओर भी ऊंचाई पर ले जाने का आशवासन दिया। कार्यक्रम मे रेलवे की दोनो ट्रेड युनियनो के अलावा आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, आबू मार्बल उसोाियेशन के अध्यक्षर स्वंय उपाध्याय, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित जोशी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र गोयल सहित शहर के लोग मोजूद रहे।
किया सम्मान
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा सम्मान प्राप्त करने के बाइ आबूरोड पहुचें डिजल शेड के अधिकारी व कर्मचारीयो का रेलवे स्टेशन के बहार रेलवे मजदूर संघ द्वारा स्वागत समारोह आयोजित कर डिजल शेड प्रभारी मण्डल इंजिनियर सुभाष मीणा, इंजिनियर राजीव अवस्थी, कर्मचारी मेहताब खान, ओमप्रकाश घेडवाल का अध्यक्ष सुभाष जोशी, इन्द्रसिंह महावार, मुकेश मिश्रा, नरेश सैनी, रेलवे एम्पलाईज यूनियन के अध्यक्ष अनिल भट़्ट, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र गोयल, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित जोशी, आबू मार्बल एसोसियेशन के अध्यक्ष स्वयं उपाध्याय सहित अन्य लोगो ने मासला व साफा पहना कर स्वागत किया। इस दोरान प्रेम सिंह, दर्शन सिंह, विशाल सिंह, किर्ती मोदी, त्यागी सिंह, अब्दुल रहमान सहित सदस्य मोजूद रहे।
हजरत सैय्यद ख्वाजा हसन चिश्ति का उर्स गुस्ल के साथ प्रारंभ
आबूरोड । हजरत सैय्यद ख्वाजा मोहम्म्द हसन चिश्ति रहमतुल्लाह अलेहे का सालाना उर्स मुबारक शुक्रवार को संदल व गुस्ल कि रस्म के साथ आगाज किया गया।
हुसैनी नोजनाव कमेटी चांदमारी के तत्वाधान मे चांदमारी स्थित बाबा की दरगाह पर हर साल कि तरह इस साल भी उर्स बडी धूमधाम के साथ माया जा रहा है। शुक्रवार को जुम्मा कि नमाज के बाद गुस्ल व संदल कि रस्म अदा कि गई। इस अवसर पर अकिदमंदो द्वारा बाबा के मजार को गुलाब जल से धोया गया उसके बाद संदल कि रस्म अदा कि गई। अंत मे बाबा कि बारगाह में सलातो सलाम पेश कर दुआएं मांगी गई। इस दोरान सैकंडो कि संख्या मे मोमिनो ने भाग लिया।