आबूरोड। सेन्ट एंसलम सीनियर सैकण्डरी स्कूल में वार्षिक पुरूस्कार वितरण एवं कॉन्वोकेशन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियो में श्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर थाना निरीक्षक भंवरलाल चौधरी, विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, डीईटो डी.आर. वर्मा का विद्यालय के प्राचार्य फादर साइमन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सीआई भंवरलाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहां कि देशसेवा व जनसेवा को जीवन में सर्वोपरी समझे एवं हर क्षेत्र में आगे बढकर विद्यालय व देश का नाम रोशन करे। पंचायत समिती के विकास अधिकारी मनहर विश्रोई ने व्रिाार्थियो व उके परिजनो को संबोधित करते हुये कहा कि मैं स्वयं इस पोस्ट पर आने से पहले शिक्षक रह चुका हुं मुझे पता है कि किस प्रकार अभिभावको व स्कूल मेनेजमेट को परेसानी का सामना करना पडता है, लेकिन शिक्षक हर परेसानी को आसान बनाकर मिट्टी जेसे कोमल बच्चे का नये रूप मे ढ़ालता है, आज का युग मे शिक्षा बहुत हि आगे निकल गई है, उन्होने सभी बच्चो व उनके परिजनो से कहा कि स्कूल मे तो शिक्षक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है आप उनको घर पर कुछ समय देकर उनके भविष्य के बारे मे अवगत करवाते हुये घरेलु संस्कार भी दे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई वही स्कूल के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा तबला, गिटार, बांसूरी, ढ़ोलक सहित अनेक वाद्य यंत्रो के मायम से मधूर धूने पेश कर सभी की दाद बटारी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों शिक्षा क्षेत्र सहित खेल व अन्य कलओ के लिये मुख्य अतिथीयो द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के प्राचार्या फादर साईमनस द्वारा अतिथीयो व अभिभावको का आाभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर स्कूल के स्आफ सहित अभिभावको की मोजूदगी रही।
सेन्ट एंसलम के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ >> क्लिक करे