सर्व बाल ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
माउंट आबू | किसी भी देश की सम्रद्धि जब तक सही विकास की और अग्रसर नहीं हो सकती,,,जब तक उसके विगत का (भूतकाल) ज्ञान उसकी मुख्यधारा में सम्मिलित नहीं हो । यह उद्दगार संत सरोवर के प्रमुख स्वामी ईश्वरानंद गिरी ने रोटरी कल्ब व् अंध जन पुनर्वास केन्द्र में गुरुवार को आयोजित बाल सर्व ज्ञान प्रतियोगिता के समापन के समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में अपना सम्बोधन अभिव्यक्त कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि, भारत के समग्र विकास में भारतीय ऐतिहासिक सभ्यता,संस्कृति, संघर्ष, सफलता, का समागम की वह प्रेरक तत्व है, जो उसे विश्व गुरु बना सकते है। संसार में भारतीय सभ्यता अतिप्राचीन है। यहाँ का ऋग्वेद एक धर्म ग्रन्थ ही नहीं, भारतीय सभ्यता का जीवन दर्शन है। और पुराणों में सम्रद्ध जीवन रच-बसा पड़ा है।
गुरुवार को स्थानीय नेब फिरोज रिहेबलिटेशन सेण्टर फॉर ब्लाइन्ड के एम् पी हॉल में रोटरी क्लब एवम् ब्लाइंड स्कूल के सयुंक्त तत्वाधान में सर्व बाल ज्ञान प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर आयोजित समारोह में 20
विद्यालयों , 502 छात्रों ने भाग लिया। और इसमें सभी धर्मो के ज्ञान से सम्बध्द प्रश्नों की परीक्षा का आयोजन छात्र-छात्राओं के मध्य में में कार्यक्रम से पूर्व में किया गया ।
प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर की छात्रा रेणुका को प्रथम, रोहित को द्वितीय एवम् श्रेयांस को तृतीय विजेता घोषित किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय दुलेश्वेर महादेव मंदिर के महंत नारायण स्वामी,रोटरी कल्ब के कुलदीप साधवानी, रूपेश जैन, ललित वोरा, होटल हिल्टन के एम् डी विनोद अग्रवाल,धर्मी लाल जैन,शिक्षक डॉ.विमल कुमार डेनग्ला,डॉ.अरुण के शर्मा, समेत विद्यालयों से विद्यालयों के प्रधानाचार्य व् शिक्षक उपस्थित थे।