आदर्श क्रेडिट को. ओ.सोसाईटी सिरोही ने एक और सामाजिक विकास का कार्य करने का बिडा उठाया है जिसका शिघ्र सुभारम्भ होने वाला है सिरोही क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को होटल मेनेजमेंट, बेंकिंग् क्षेत्र,तकनिकी क्षेत्र के साथ साथ और भी अनुभव सम्बन्धित निशूल्क प्रशिक्षण देने के लिये कोचिंग सेंटर स्थापित किया जा रहा है!
सहकार भारती के राष्ट्रिय अध्यक्ष व सहकार क्षेत्र मे बेंकिंग कार्य के रूप मे आदर्ष क्रेडिट को ओ सोसाईटी के निर्माता माननीय मुकेश जी मोदी का सपना है की वे अधिकाधिक बेरोजगार युवाओ के रोजगार के अवसर तैयार करे! राजस्थान ही नही अपितू देश के अनेक प्रांतो के जिलो मे बेंकिंग क्षेत्र मे लाखो युवाओ को रोजगार प्रदान कर अब इस क्रम को आगे बढाने के लिये कोचिंग सेंटर के माध्यम से और एक सामाजिक सरोकार का कार्य हाथ मे लिया है! इसके लिये राष्ट्रिय स्तर के एक संसथान “LAURAS EDUTACH” को जिम्मेदारी सौपी गई है!
आज इस संसथान के अधिकारियो ने सिरोही मे सोसाईटी के एदवाईजर मिटिंग मे प्राथमिक जानकारी भी दी! माननीय मोदी जी ने इस पुनित कार्य का सूभारम्भ अपने जनम स्थान सिरोही से सूभारम्भ करना निश्चय किया है! मुझे विश्वास है की इस सेवा से समाज के अनेक युवाओ को निशुल्क लाभ लेने का अवसर मिलेगा! मित्रो हम सब मिल कर इस सेवा कार्य मे सहयोग करेंगे!
जय जय राजस्थान जय जय सहकार!