आबू की पहाडीयो में भडका दानवाव, आग लगना जैसे आम बात हो गई


| May 16, 2016 |  

माउंट आबू। आबूरोड की तलहेटी से कुछ ऊपर आबूपर्वत जा रहे रास्ते के मध्य शनिवार की देर सांय पेडो के घर्षण से आग भडक गई। गर्मीयो के दिनो में अकसर पैडो के आपस में रगड खाने से उनमे चिंगारीया निकल जाती है जिससे कई बार यह भंयकर आग का रूप घारण कर लेती है ऐसा ही गत रात्री को हुआ अरावली पर्वत मालाओ में घर्षण के बाद आग लग गई जिसने थोडी ही देर में आग ने विकराल रूप घारण कर लिया देखते ही देखते आग पूरे जंगल में फेल गई आबूरोड की तलहेटी से यह आग दिख रही थी इसको देखने पर यह एक विशाल दानवाव दिख रहा था।

जानवरो का जिना हुआ मुस्किल
गर्मी के इस भयानक दौर में जंगल में जानवरो का जीना मुश्किल तो हो ही रहा है उन्है पानी के लिए जंगल से बहार आना पडता है लेकिन जब इस तरह की आग लगती है तो उनकी जान भी जोखिम में आ जाती है कई बार यह आग से बचने के लिए शहर की तरफ निकल जाते हे ओर शहर के लोगो को परेशानी का सामना करना पडता है इस आग को अगर नही रोका गया तो शायद जंगल से जानवर खत्म हो जाएगें।

Advertisement

st-anslems-in-post-admissions-open

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa