ओपचारिकता बना सफाई अभियान, फोटो सेशन मात्र रहा अभियान


| May 28, 2016 |  

रेलवे अधिकारी व स्वयं सेवी संगठन फोटो सेशन के बाद हुये गायब

आबूरोड। देश के प्रधानमंत्री पूरे देश को स्वच्छता का संदेश देते हुये खरुद अपने हाथो से सफाई कर रहे है, वही पूरे देश कि जनता भी उनका पूरा संहयोग देते हुये अपने घरो, मोहल्लो व शहरो को स्वच्छ करते हुये पूरा सहयोग दे रहे है। वही सरकारी अधिकारी व कर्मचारी मात्र इसे एक दिन का कार्य समझ कर अपनी ओपचारिकता पूरी कर रहे है। ऐसा ही नजारा आज रेलवे द्वारा रेल हमसफर अभियान के आगाज के बाद देखने को मिला। अभियान का आगाज करते हुये रेलवे अधिकारीयो के साथ स्वयं सेवी संगठनो के पदाधिकारीयो ने बदघाटन समारोह मे उबडे बडे भाषण दिये कि केसे हम अपने शहर व देश को स्वच्छ बनाये। लेकिन जेसे ही अभियान का आगाज हुआ सभी रेलवे के अधिकारी व स्वयं सेवी संगठनो के पदाधिकारी सिर्फ फोटो खिचवाते नजर आये।

वह सभी अपने हाथो में झाडू लिये वह उन स्थानो पर सफाई करते नजर आये जहंा पर रेलवे सफाई कर्मचारीयो द्वारा कुछ ही देर पहले जहां पर सफाई कि गई थी। पहले से ही साफ किए जा चुके प्लेटफार्म पर झाड़ू से सफाई लगाते हुए फोटो खिंचवाने लग गए। मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने एसीएम मीणा को पहले से साफ किए गए प्लेटफार्म पर सफाई करने की वजह पूछी तो वह सवालो को टालते नजर आये ओर अभियान को सफल बनाने का बालते रहे। वही जो जो स्वयं सेवी संगठन व रेलवे कर्मचारीयो यूनियन इस अभिायान मे अपना योगदान देने कि बडी बडी बाते कर रहे थे वह सभी कुछ ही देर मे रवाना हो गये।

रहा यात्रियो मे चर्चा का विषय
स्टेशन पर अभियान के आगाज पर मोजूद यात्रियो ने जब साफ स्टेशन कि सफाई करते हुये रेलवे अधिकारीयो व स्वयं सेवी संगठनो के पदाधिकारीयो को देखा तो उनसे कह बिना नही रहा गया कि प्रधानमंत्री को देश को स्वच्छ बनाने मे लगे है लेकिन यह अधिकारी इस अभियान को मात्र फोूटो buy generic tramadol online सेशन बनाकर रख दिया है।

 

railway-hamsafar-abhiyaan-abu-road-3

 

कुली, वेण्डरो युनियनो ने कि सफाई
जहां रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी व स्वयं सेवी संगठन फोटो सेशन मे लगे हुये थे उसी दोरान कुली यूनियन, वेण्डर यूनियन सहित अन्य चतुर्थ कर्मचारी अपनी हाथो मे झाडू लिये सफाई करते नजर आये रोज कमाने व खाने वाले इन सभी को देखकर लग रहा था कि अब देश को स्वच्छ करने मे कोई देरी नही लगेगी।

 

railway-hamsafar-abhiyaan-abu-road-1

 

रेल हमसफर अभियान का हुआ आगाज

रेलवे स्टेशन सहित यार्डो कि हुई सफाई
आबूरोड। रेल हमसफर अभियान के तहत गुरुवार को ब्रह्माकुमारीज, अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन के कार्यकर्ताओ, कुली, आरपीएफ, जीआरपी व वैंडर्स आदि द्वारा स्टेशन परिसर की सफाई की गई। यात्रियों को सफाई का संदेश दिया गया।

रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए सम्पूर्ण भारतीय रेलवे हमसफर सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को एसीएम विजयसिंह मीणा के नेतृत्व में सफाई अभियान शुरु किया गया। अधिकारियों ने अभियान के बारे में जानकारी दी। स्टेशन व रेलों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पालॉइज यूनियन, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के बीके, पदाधिकारियों, कुलियों, वैन्डर्स, विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्लेटफार्म एक व दो, रेल ट्रेक, मालगोदाम क्षेत्र में सफाई कार्य किया। साथ ही गंदगी वाले स्थानों पर सफाई करने को आवश्यक बताया। एसीएम ने कर्मचारियों के साथ मिलकर रेल ट्रेक की सफाई शुरु करवाई।

इस सप्ताह के तहत शुक्रवार को सत्कार दिवस मनाया जाएगा। यात्रियों को प्रदान की जाने वाली खान-पान की सेवाओं का निरीक्षण व मॉनिटरिंग की जाएगी। ताकि, यात्रियों को बेहतर खाद्य सामग्री की सदैव उपलब्धता हो सकें। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक विजयसिंह कसाना, सीएमआई अशोक शर्मा, अनिल भट्ट, अमर भट्ट, नरेश सैनी, मुकेश मिश्रा, सुधीर जोशी, रुबी भट्ट, सागरमल अग्रवाल, भगवतसिंह परमार, बीके सामशेखर, कुली, वैन्डर्स, आरपीएफ व जीआरपी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व लोग मौजूद थे।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa