माउंट आबू | नगर पालिका माउंट आबू के पार्षदों ने समाचार प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को पालिका कार्यालय में एकत्रित होकर के ए सी बी पुलिस के उप अधीक्षक को ज्ञापन भेजकर के इस मामले में हुई धांधली को उजागर कर दोषी व्यक्ति के कारवाही करने की मांग की है।। ज्ञापन में पार्षदो ने लिखा है कि, नक्की झील पर जब एक छौटा सा आइसक्रीम पार्लर की दुकान ही नीलामी में सालाना 18 से 20 लाख की आमदनी दे रही है तो फिर नक्की लेक के आधे से भी अधिक कुल तीन गुणे मार्ग पर 40 से अधिक सीट की टॉय ट्रेन के संचालन के लिए मात्र 50 हजार में अनुमति कैसे जारी की जा सकती है। और वो भी किसी एक ही फर्म विशेष को ।
ज्ञापन मे सुनील आचार्य, विमल कुंवर, भरत लालवानी, मांगीलाल काबरा, कस्तूरी कुंवर, राधा राणा, भगवाना राम, जूझा राम समेत अन्य पार्षदों ने हस्ताक्षर किए है।