नाडी मे डूबने से तीन बालिकाओं की मौत
– नहाने गई थी तीनो बालिकाएं
आबूरोड। तहसील के गिरवर गांव में पिपला नाडी पर नहाने गयी तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा एवं मृतको के शवो को बाहर निकलवाया।
घटना के अनुसार गिरवर के ढूंढाईफली निवासी अणदाराम की पुत्री ममता 7 वर्ष, भोला राम की पुत्र पूजा उम्र 6 वर्ष व सीताराम गरासिया की पुत्री होरकी 5 वर्ष पिपलानाडी के पास बने हैडपंप पर नहाने गयी थी। इसी दौरान हैडपंप के पास स्थित तालाब में पानी देखकर तीनो ही बालिकाएं नाडी पर नहाने के लिए आगे बडी और नाडी में उतरने पर एक एक कर तीनो की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर गिरवर प्रभारी कैलाशचद शर्मा, मुख्य आरक्षी देवेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनो बालिकाओं के शवो को बाहर निकलवाने की कार्यवाही कर तहसीलदार को सूचना दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार मनसुखराम डामोर भी घटनास्थल पर पहुंचे। तीनो शवो को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने परिजनो की उपस्थिति में शवो का पंचनामा बनाकर पोस्र्टमार्टम के लिए मोर्चरी रवाना की।
निर्माणधीन मकान की गिरी दिवाल दो मजदूर घायल
आबूरोड। दिगम्बर जैन मंदिर के पीछे एक निर्माणाधीन मकान की दिवार ढ़ह जाने से दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए। नीचे गिरने से दोनो मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घर के आसपास अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में दोनो ही घायलो को शहर के तलेटी स्थित एक संस्था के निजी चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती करवाया गया।
घटना के अनुसार दिगमबर जैन धर्मशाला के समीप एक पुराने मकान के ऊपरी भाग पर निर्माण कार्य चल रहा है, रविवार की दोपहर को अचानक निर्माण दिवाल जोरदार आवाज के साथ ढ़ह गई, दिवाल के समीप कार्य कर रहे दो मजदूर सांतपुर निवासी बाबू व चंडेला निवासी केसाराम गरासिया दिवाल की साथ निचे आ गिरे, समीप के लोगो ने तुरन्त दोनो घायलो को तलहेटी स्थित एक निजी चिकित्सालय मे लेकर गये जहां पर दोनो का उपचार जारी है, चिकित्सको ने बताया की सांतपुर निवासी बाबू के पेरो व कमर में गंभीर चोटे आई है। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार कि कोई रिपोर्ट इर्ज नही हुई है।