सेंट जाॅन्स के छात्रों ने वितरित की उत्तर पुस्तिकाएँ
आबूरोड । इन्ट्रेक्ट क्लब आॅफ सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड के छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में से खाली रहे पन्नों की सजिल्द काॅपियाॅं तैयार करवाकर समीपवर्ती मोरडू के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को वितरित की ।
मोरडू विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इन्ट्रेक्ट क्लब की ओर से पाठ्य सामग्री, वाॅटर बोटल, स्कूल बैग, टिफिन का वितरण किया जा रहा है, जिससे इस विद्यालय के छात्रों का मनोबल बडे़गा, इन छात्रों में षिक्षा के प्रति रूचि भी बडे़गी।
इन्ट्रेक्ट क्लब आॅफ सेंट जाॅन्स स्कूल के छात्रों ने मोरडू के छात्रों को पढ़ाई व लेखन में सुधार के लिए भी प्रोत्साहित करते हुए नियमित अभ्यास की सीख दी, जिससे वे निरन्तर आगे की ओर बढ़ते रहेंगे ।
सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड के इन्ट्रेक्ट क्लब यह अभियान पिछले नौ वर्षो से चला रहा है, इन्ट्रेक्ट क्लब के छात्र पुराणी नोटबुक के पेज इकट्ठे कर उन्हें जिल्द कर एक नई नोटबुक में तब्दील कर देते है जो की पास के गाँवों के विद्यालयों के छात्रों के बिच बाटी जाती है | हर वर्ष करीब 700 नोटबुक 10 से 12 स्कूल के छात्र छात्रों के बीच बाटी जाती है |
सेंट जाॅन्स स्कूल के बारे में और जान्ने के लिए यहा क्लिक करे