सुरेश कोठारी ने ग्रहण किया नगर सुधार न्यास का अध्यक्ष पदभार, आबूपर्वत व आबूरोड का विकास सबसे पहली प्राथमिकता |


| July 15, 2016 |   ,

आबूरोड। प्रदेश मे भाजपा सरकार के बनते ही आबूरोड- आबूपर्वत का नगर सुधार न्यास पद पर आसीन हरीश चोधरी द्वारा इस्तीफा देने के बाद रिक्त हो गया था, प्रदेश मे भाजपा सरकार के दो वर्ष निकल जाने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा इस पद पर आबूरोड के सुरेश कोठारी को नियुक्त किया गया। नियुक्त के बाद बुधवार को सुरेश कोठारी का नगर सुधार कार्यलय मे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। रक्त पदभार ग्रहण समारोह मे मुख्य अतिथी प्रदेश सरकार के मंत्री व पाली प्रभारी ओटाराम देवासी ,जिला प्रमुख पायल परसराम पुरिया, विधायक जगसीराम कोलीख् समाराम गरासीया ने मां भारती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

suresh-kothar-president-uit-abu-01

उसके बाद मंत्री देवासी द्वारा नवयुक्त अध्यक्ष सुरेश कोठारी को पदभार ग्रहण करवाकर उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए पशु पालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने इस नियुक्ति पर शहरवासियों को बधाई देते हुए कहां कि मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे सिंधिया द्वारा की गई इस नियुक्ति को शहर की जनता ने सिर माथे पर लिया है। किसी पद के लिए कई दावेदार होते है इसके लिए इसका फैसला कठिन होता है इसीलिए कोठारी के इस मनोनयन पर आप सभी को बधाई है। स्थानिय विधायक जगसीराम कोली ने अपने संबोधन में कहा कि कोठारी जनताओं की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरेगें क्योंकि वे सक्षम व शिक्षित है।

आबू पिण्डवाडा विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि यूआईटी से करोडो का बजट विकास के लिए आएगा। मुख्यमंत्री राजे की सोच सराहनीय रही है। इस दोरान नवनियुक्त यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने संबोधित करते हुये कहां कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उन्हें मौका दिया है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अलावा अन्य संगठनो के लोगों ने मुझे अपार जन समर्थन दिया है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में नगर सुधार न्यास कुछ ऐसा कर दिखाएगा जिसकी किसी ने कल्पना नही की होगी। कोठारी ने कहा कि आने वाले समय में जनता उन्हें अपने काम के नंबर देंगी और बताएगी कि उन्होंने कैसा काम किया है। वह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्व रहेगे।

suresh-kothar-president-uit-abu-02

पार्टी ने उन्हें जब जब भी जिम्मेदारी सौपी है उसका निर्वहन उन्होंने सफलतापूर्वक दिया है। उन्हें दी गई यह जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है जिसका वह सभी के सहयोग से निर्वहन करेंगे तथा आमजनता की आकांक्षओं के अनुरूप आबूरोड व माउंट आबू के सौन्द्रर्य में चार चांद लगाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के आरम्भ में उदयपुर महापौर, पशु पालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, जिला प्रमुख पायल परसरामपुरीया, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, आबू पिण्डवाडा विधायक समाराम गरासिया,पालिकाध्यक्ष आबूरोड सुरेश सिंदल,माउन्ट आबू सुरेश थिंगर,भाजपा जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहीत,पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी, उपखण्ड अधिकारी व यूआईटी सेकेट्री अरविन्द पोषवाल का साफा का साफा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।

suresh-kothar-president-uit-abu-03

पूर्व न्यास अध्यक्ष का भी किया स्वागत- न्यास में आज पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे न्यास के पूर्व प्रथम अध्यक्ष हरिश चौधरी का गो पालन मंत्री ओटाराम देवासी एवं नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व सम्मान करते हुए उनका माल्यापर्ण किया। चौधरी ने भी मंत्री देवासी एवं अध्यक्ष कोठारी का आभार व्यक्त किया।

मार्ग में हुआ भव्य स्वागत:- जुलुस का आबूरोड चैक पोस्ट, पारसीचाल, नगर भाजपा कार्यालय, रोडवेज बस स्टेण्ड स्थित अम्बाजी मंदिर,मानपुर चौराहा, बीएस पेट्रोल पंप के बाहर,आकरा भट्टा,तक स्वागत हुआ। जुलुस में भाजपा के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया इस जुलुस में जिले भर से आये कार्यकर्ता, सरपंच, वार्डपंच व महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी।

इन्होन किया स्वागत– नवनियुक्त न्यास अध्यक्ष कोठारी का आज मुस्लिम समाज के सदर सलीम खान, शोकत नागोरी,गरीब मोहम्म्द, हनीफ बेलिम,कदीर कुरेशी,भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हाजी मुस्ताक नागौरी,सिंधी समाज के कन्हैयालाल चुडमल, भारत विकास परिषद के अशोक चंचलानी,लॉयस क्लब आबूरोड,अरावली के अध्यक्ष भरत भाई, सर्वधर्म सेवा समिती के महैन्द्र मरडिया, आबू मार्बल के स्यवं उपाध्याय, ऑटो युनियन,विद्या भारती,आर्दश विद्या मन्दिर,भारत विकास परिषद,सिरोही जिला अल्प संख्यक मोर्चा,इण्डियन ऑयल डिलर एसोसिएशन,भाजपा आबूरोड मंडल, ग्रामीण मंडल, युवा मोर्च सहित अन्य संगठनो ने कोठारी का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र गोयल,वरिष्ठ भाजपाई नरेश अग्रवाल, पूर्व जिला महामंत्री बाबू भाई पटेल, पूर्व न्यास अध्यक्ष हरीश चौधरी, पूर्व प्रधान भूपत सिंह राव, पूर्व पालिका अध्यक्ष विष्णु मारु ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नगाराम देवासी, दशरथ सिंह, अजय जैन ,शैलेश जैन, पार्षद किरण रैगर, सुकेश गोयल, मनीष परसाई, हाजी जहूर ,राधेश्याम शाक्य, महेंद्र मरडीया, रमेश वैष्णव, दीपेश मरडीया, गरीब मोहम्मद, शौकत नागौरी, दिनेश जैन, दिनेश सिंगल, पार्षद हरीश गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश दवे, धर्मेश जैन बीके भरत भाई, रतिलाल बारोट, संजय अग्रवाल, महेश अग्रवाल माउन्ट आबू ,महावीर इन्टरनेशन के पदाधिकारीसहित भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आबूपर्वत व आबूरोड का विकास सबसे पहली प्राथमिकता

आबूरोड। यूआईटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहा कारोली में चालीस बीघा में कॉलोनी विकसित की जाएगी। इससे करीब पांच से छह करोड़ रुपए की आय होगी। इससे विकास कार्य करवाए जाएंगे। सियावा में 25 बीघा का रिसोर्ट है। यह रिसोर्ट बिकाऊ है। इसके विवाद को सुलटाया जाएगा। वही आबूपर्वत में रहवासीयो को शोचालय निर्माण सहित रहवास निर्माण की पेचीदीगियों को दूर करना सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी। वह गुरूवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहे।

suresh-kothar-president-uit-abu-5 यूआईटी में स्टॉफ की कमी पर उन्होंने कहा कि विधायक की मदद से सचिव पद पर आरएएस अधिकारी नियुक्त करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि माउंट आबू व आबूरोड के रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय बनाने के लिए भी स्वीकृति लेनी पड़ रही है। आगामी सितम्बर माह के अंत में मुख्यमंत्री को सिरोही जिले में दौरा करेंगी। उस दौरान इस संदर्भ में बात की जाएगी। राजस्थान के महाधिवक्ता से भी चर्चा की जाएगी। माउंट आबू व आबूरोड में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

ऋषिकेश व भैंसासिंह बांध जाने के मार्ग दुरुस्त करवाया जाएगा। पर्यटन स्थलों को विकसित कर माउंट आबू आने वाले पर्यटकों को दो से तीन तक रोके रखने के प्रयास किए जाएंगे। चालीस हजार पौधरोपण करना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। बड़े-बड़े कॉम्पलेक्स व गोचर भूमि आदि स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा। यूआईटी अध्यक्ष ने कहा कि माउंट आबू करीब पच्चीस लाख पर्यटक आते है। इस के तहत बड़े पुल से तलहटी तक के मार्ग को फोरलाइन में तब्दील किया जाएगा। नीम के वृक्षों को बचाते हुए मार्ग का विकास किया जाएगा।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa