स्थानीय आदर्ष विद्यामंदिर, शंकर विद्यापीठ आबूपर्वत में देष के महान स्वतंत्रता सेनानी और प्रेरणा स्तोत्र बाल गंगाधर तिलक एवं चन्द्रषेखर आजाद के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रावास प्रमुख श्री चन्द्रषेखर किराडू द्वारा उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने कक्षानुसार देषभक्ति गीत, अंग्रेजी व हिन्दी भाशण व समूह गीत की प्रस्तुती देकर देष भक्ति का अलख जगाया। इसके पश्चात् चल चित्र के माध्यम से चन्द्रषेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक के स्वतन्त्रता के योगदान पर प्रकाष डाला ।
प्राचार्य श्री पूनमचन्द सुथार ने देष के क्रान्तिकारियों एवं अमर षहीदों के संघर्श पूर्ण जीवन एवं देष के प्रति उनके बलिदान एवं योगदान का छात्रों को स्मरण करवाया । साथ ही उन्होंने छात्रों को आह्वान किया की देष के लिए सर्वस्व समर्पण करें । कार्यक्रम का संचालन बारहवीं के छात्र नमन पारीक ने किया। कार्यक्रम की जानकारी संयोजक अज्ञेय पण्डया ने दी । कार्यक्रम में सभी आचार्य व आचार्या उपस्थित थे।