माउंटआबू में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के मुख्य उत्सव का आज आगाज हो गया। इसके साथ ही दस दिनों तक चलनेवाले गरबा महोत्सव की भी शुरुआत हो गई। माउंटआबू के अग्रसेन जलमंदिर पर ध्वजा रोहण के साथ इस विशाल कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उसके बाद अग्रसेन भवन से विशाल विशाल शोभायात्रा निकाली गई। अग्रवाल समाज की विशाल शोभा यात्रा माउंटआबू के अग्रवाल भवन से निकाली गई। अग्रवाल भवन से निकाली गई शोभा यात्रा में बैंड बाजा की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता चम्पालालजी गर्ग ने की एवं श्री शरद राजस्थान सर्किट हाउस मैनेजेर को कार्यक्रम का विशिष्ठ अतिथि बनाया गया।
अग्रसेन महाराज एवं उनके विभिन्न गोत्रों की विशाल झांकियां निकाली गई जिसमें देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ सैलानी भी उमड़ पड़े। विशाल शोभायात्रा के दौरान रथ में विराजमान छोटे छोटे बच्चे और साथ में बैठे महाराजा अग्रसेन की झांकियां लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थी । माउंटआबू के मुख्य बाजार से होती हुई शोभा यात्रा का अग्रवाल समाज के विभिन्न लोगों ने अपने घरो से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जगह-जगह महाराजा अग्रसेन की आरती की गई जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। माउंटआबू के मुख्य बाजार , निर्मला स्कूल, आयुर्वेद चिकित्सालय , अशोका होटल, चाचा म्यूजियम, टैकेसी स्टैंड से होते हुए शोभा यात्रा सब्जी मंडी तक पहुंची और उसके बाद फिर अग्रवाल भवन तक लौटी और संपन्न हो गई। इसके बाद आम सभा का आयोजन किया गया।
गौर हो कि माउंटआबू में अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव की माउंटआबू में इन दिनों धूम है। इसके तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। माउंटआबू में पिछले 10 दिनों से खेलकूद, पेंटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसके तहत बच्चों के साथ युवाओं के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । अग्रवाल महिला संघ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोग भारी संख्या में शिरकत किया। इस दौरान विभिन्न राज्यो की संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
अग्रसेन जयंती महोत्सव समारोह आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित हो रहा है ।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद बंसल , वयोवृद्ध पूर्व अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भगवान दास गुप्ता एवं अन्य लोगों के बीच इसका आयोजन हो रहा है। इसके तहत 75 साल से ज्यादा अग्र बंधुओं का इस दौरान सम्मानित किया गया। जो बच्चे माउंट आबू या अन्य जगहों पर पहले स्थान पर रहे हैं उनका भी सम्मान किया गया । साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का पारितोषिक वितरण भी किया गया।