नगर पालिका माउंट आबू द्वारा आयोजीत हाउसफुल शरद महोत्सव “New Year Festival 2016”


| January 2, 2017 |  

tarak mehta ka ulta chasma nattu kaka and abdul

31 मार्च 2016 | माउंट आबू, अरावली पर्वतो के बिच बसा राजस्थान का एक मात्र पर्यटन स्थल में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी शरद महोत्सव का आयोजन किया गया, पिछले वर्ष सरकार ने 5 साल के लिए एक इवेंट कंपनी को शरद महोत्सव के पहले के दो दिन 29 और 30 दिसम्बर के कार्यक्रम करने का कार्यभार सौंपा है वही आखरी दिन नगर पालिका द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, और बड़े ताजुब की बात है अगले वर्ष और इस वर्ष के पहले दो दिनों में आई जनता नगर पालिका द्वारा आयोजित 2016 के कार्यक्रम से कम थी 😀 |

 

31 दिसम्बर 2016 कार्यक्रम की सफलता / 29, 30 दिसम्बर 2015, 2016 की विफलता के मुख्य कारण

– न.पा: मीडिया के जरिये जोर शोर से प्रचार प्रसार / इवेंट कंपनी: मीडिया को कोई तवजो नहीं |

– न.पा: पर्सनल मेसेज आदि माध्यम से नेता, अधिकारी को निमंत्रम व मनवार/ इवेंट कंपनी: कोई आये न आये इन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता |

– न.पा: नट्टू काका, अब्दुल को बुलाकर बच्चो को लुभाया, दिव्यांक कमलेश पटेल डी.आई.डी कंटेसटेंट से आबू के युवा की भीड़ जुटाई और सीरॉक ऑर्केस्ट्रा से पर्यटक व आबू के बड़े बजुर्गो का मनोरंजन कराया / इवेंट कंपनी: 2 वर्ष से कोई बड़ा कलाकार नहीं |

 

 

31 दिसम्बर को सूरज ढलते ही लोगो का पोलो ग्राउंड में जमावड़ा शुरू हो गया, एक पैर पर काम करते हुए न.पा चेयरमैन सुरेश थिंगर ने समस्त नगर पालिका कार्यकर्ता व पार्षद का आगे से नेतृत्व करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में हर मुमकिन कोशिश की | एस.डी.एम गौरव अग्रवाल ने माउंट आबू की सुरक्षा व ट्रैफिक इंतज़ाम के पुख्ता इंतज़ाम कराये | कार्यक्रम का आगाज़ आमंत्रिक डांस क्रू ने गणेश वंदना से सुरु हुआ, सीरॉक ऑर्केस्ट्रा व गायिका ज्योति क्रिस्टिन की मधुर आवाज़ ने समां बांधा वही तारक मेहता का उल्टा चस्मा के कलाकार नट्टू काका व अब्दुल ने बच्चे, बड़े व बुजुर्गो का खूब मनोरंजन किया और दिव्यांक कमलेश पटेल ने देश भक्ति के गानों पर अपने आश्चर्यजनक डांस से लोगो को अपने दातो तले उंगली चबाने पर मजबूर कर दिया |

 

chintu yadav snake catcher mount abu
चिंटू यादव का सांपो की सुरक्षा के कौशल कार्यो के लिए आबूटाइम्स द्वारा 2016 का “सर्टिफिकेट ऑफ़ एप्रीसियेसन” प्रदान किया गया

 

करीब 15 मिनट तक चली आकर्षक आतिशबाजी ने लोगो को अपनी जगह पर रोक दिया और वह आसमान से अपनी नज़र न हटा पाए, हजारो की तादाद में पहुंचे पर्यटक व शहर वासियों ने कार्यक्रम में पहुँचकर कार्यक्रम की सफलता की पहचान दी |

इवेंट कंपनी लाखो के बजट के बावजूद कार्यक्रम को सफल बनाने में नाकाम रही है, आने वाले 3 सालो में भी इनके रवैये को देखते हुए नहीं लगता की यह इवेंट कंपनी बिलकुल निष्ठावान है अतः सरकार को इवेंट की मोनिटरिंग कर नयी इवेंट कंपनी को टारगेट के साथ माउंट आबू के शरद महोत्सव का कार्यभार सोपना चाहिये | एक बड़े कलाकार का नाम जनता को खींच लाता है जरुरत है तीनो दिन बड़े कलाकार जैसे की अरिजीत सिंह, बॉलीवुड कलाकार, आदि को आमंत्रित किया जाये जिससे की माउंट आबू की प्रसिद्धि पुरे देश में चमके |

अलग अलग कार्यक्रमों में थोडा थोडा खर्च करने की बजाये एक ही बड़े इवेंट में तन, मन, धन से सरकार कार्य करवाए, जिससे की माउंट आबू की प्रसिद्धि विश्व भर में बढाई जाए, और लोग होली/दिवाली/ईद/क्रिसमस/लोहरी की भाती इस कार्यक्रम का भी इंतज़ार करे |

 

Related videos of Winter Festival Mount Abu 2016

Band Fareed Sufiana Performance on Winter Festival 2016, Mount Abu

Agastya Band of Delhi Performing Live in Mount Abu on 29th Dec 2016, Winter Festival

Winter Festival Mount Abu 2016 Procession

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa