आबूरोड। शहर को दो हिस्सो मे बांट रहे गांधीनगर रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर काफी समय से मांग कि जा रही थी जिसके तहत राज्य सरकार व रेलवे के बीव हुये करार के बाद स्वीकृत हुई इस ओवर ब्रिज के टेण्डर आमंत्रित किये गये। जिसके तहत सोमवार कि सवेरे अहमदाबाद कि आशीष कन्ट्रेक्षन कम्पनी द्वारा निर्माण स्थल का भूमि पूजन किया गया। राजस्थान स्टेट रोड डवलवमेन्ट कोपरेशन के तहत स्वीकृतओवर ब्रिज के प्रोजेट इंजीनियर अजीत जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि राज्य सरकार व रेलवे के मध्यस्थ बनने वाले इस ब्रिज मे कुल 44 करोड रूपये कि लागत लगेगी। सोमवार को सेवरे गांधीनगर फाटक पर निर्माणधीन स्थल पर अहमदाबाद के आशीष कन्ट्रेक्षन के आशीष भाई व अश्विन भाई ने वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ भूमि पूजन किया।
क्षेत्र के लोगो मे खुशी कि लहर
सोमवार को सेवरे गांधीनगर रेलवे पाटक पर भूमि पूजन को देख हर कोई वहां खडा हो गया जब उनको पता चला कि यह ब्रिज निर्माण की भूमि पूजा हो रही है तो सभी ने भगवान का शुक्र अदा किया कि काफी लम्बे समय से हो रही परेसानी से अब राहत मिलेगी। सभी ने ठेकेदार को मुबारकआद देते हुये जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने को कह।
दो साल मे बनकर तैयार होगा ब्रिज
गांधीनगर ओवर ब्रिज के कोन्ट्रेक्टर आशीश भाई ने जानकारी देते हुये बताया कि रेलवे व राज्य सरकार से हमे निर्माण कार्य कि स्वहकृति मिल गई है जिसके तहत ही हमने आज भूमि पूजन किया है। इस ओवर ब्रिज मे राज्य व रेलवे यसरकार दोनो मिलाकर करीबन 44 करोड रूपये की लागत लगेगी। पुल कि डिजाईन भी दोनो विभागो द्वारा स्वीकृती प्रदान कर दी गई है एा सप्ताह के अन्दर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। आशीष भाई ने बताया कि करीबन दो साल मे इस ओवर ब्रिज को पूरा कर दिया जायेगा।
गांधीनगर रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण के तहत ठेकेदार व अधिकारियों ने आज को भूमि पूजन किया। प्रीपेशन ऑफ सोश्यल इम्पेक्ट एसेसमेन्ट स्टडी के तहत एक बीघा 9 बिस्वा भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसके बाद पुल बनने का कार्य शुरु होगा। वर्ष 2019 तक पुल बनकर तैयार होगा।
अहमदाबाद की आशीष कस्ट्रक्शन कंपनी के भानाभाई, अशीष भाई, अश्विन भाई व बाबूभाई व राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉरपोरेशन के अधिकारी सोमवार सुबह आबूरोड पहुंचे। रेलवे फाटक के पास भूमि पूजन शुरु किया गया। इसके बाद मिष्ठान का वितरण किया गया। गांधीनगर ओवर ब्रिज का निर्माण राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉरपोरेशन यूनिट पाली के तत्वावधान में होगा। पुल का नक्शा विभाग के जयपुर स्थित कार्यालय द्वारा पास किया जा चुका है। पुल निर्माण के लिए एक बीघा ९ बिस्वा भूमि अधिग्रहित किया जाना शेष है। ओवर ब्रिज का निर्माण डीएफसी, रेलवे, नगरपालिका, जिला प्रशासन के आपसी तालमेल से होगा। करीब 22 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल लिए आरएसआरडीसी के अधिकारी पूर्व में कार्यवाही को अंजाम दे चुके है।