न्यूज़ | भारत के 68वे गणतंत्र दिवस पर जहा पूरा भारत तिरंगे के रंगों में रंगा नज़र आ रहा है वही राजस्थान के एकमात्र पर्यटन स्थल माउंट आबू में आपसी मनमुटाव के चलते भाजपा बोर्ड की नगर पालिका के जनप्रतिनिधियो ने अशोक वाटिका में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम का प्रांगन छोड़ प्रशासन का विरोध किया |
पिछले कई दिनों से अशोक वाटिका (फन वर्ल्ड) जो की पिछले कई वर्षो से कचरे के ढेर में तब्दील हो चूका था उसे नगर पालिका ने पूरी तरह से सांफ कर टेंट आदि की मदद से एक सुन्दर प्रांगन के रूप में तैयार किया गया लेकिन उन्हें कहा ज्ञात था की देर रात रुक कर तैयार किया जा रहे प्रांगन में खुद नगर पालिका ही मौजूद नहीं रहेगी |
समय से पहले ध्वजा रोहन होने से मचा बवाल
ध्वजा रहन का समय 9:30 बजे का तय किया गया था लेकिन समय से पहले 9:15 बजे ही उपखंड अधिकारी श्री गौरव अग्रवाल ने ध्वजा रोहन कर जनप्रतिनिधियो का अपमान किया, उन्हें जनप्रतिनिधियो के साथ ध्वज रोहन करना चाहिए था, इसके पूर्व 2016 शरद महोत्सव में भी प्राइवेट कम्पनी ने किसी भी जनप्रतिनिधि का नाम आमंत्रण पत्र में न लिखा था|
लगातार प्रशासन जनप्रतिनिधियो की अनदेखी कर रहा है और इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर हम सरकार को भेजेंगे: सुरेश थिंगर (न.पा चेयरमैन)
विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओ ने दी रंगा रंग प्रस्तुति
अंधविद्यालय के छात्रों ने जीता परेड का प्रथम पुरुस्कार, केंद्रीय विद्यालय, निर्मला स्कूल, राजकीय विद्यालय आदि ने अपनी लोगो को किया रोमांचित |
जब मुझे इस बारे में पता चला तो मुझे बड़ा आसचर्य हुआ, मुझे मुख्य अथिति के रूप में बुलाया गया था और यह पूरा कार्यक्रम तो नगर पालिका ने ही आयोजीत किया था और रही बात 9:15 बजे ध्वजा रोहन करने की तो 9:25 तो में घर से कार्यक्रम के लिए निकला था : गौरव अग्रवाल (एस.डी.एम)
निर्मला स्कूल के छात्र ने गाँधीजी के चाल का किया अपमान
निर्मला स्कूल की एक प्रस्तुति में एक छात्र ने गांधीजी के वेशभूषा धारण का गाँधी चाल चली, जिसमे छात्र ने एक हाथ कमर पर रखा हुआ था ओर वह झुक कर धीरे धीरे चाल रहा था वही गाना चाल रहा था “ऐनक पहने ,लाठी पकडे। चलते थे वो शान से। ” स्कूल को इन छोटी छोटी बातो को ध्यान रखना चाहिए |