’’सरगम-2017’’ मे झलकी राजस्थानी संस्कृति


| February 11, 2017 |  

आबूरोड। सेठ मंगलचंद चौधरी राजकिय महाविद्यालय आबूरोड में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ’’सरगम-2017’’ धूमधाम से आयोजित हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आबू पिण्डवाडा विधायक समाराम गरासिया, विशिष्ट अतिथि डी.एफ.ओ. सिरोही आनन्द स्वरुप अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय गोठवाल, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय छात्रसंघ महासचिव जितेन्द्र सिंह, शोर्य जागृति सेना के अध्यक्ष रवि शर्मा , समाजसेवी देवराज , ए.बी.वी.पी. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नम्रता देवडा और यू.आई.टी. चैयरमैन सुरेश कोठारी भी अतिथि के रुप में उपस्थित हुये । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्राचार्य के.पी.मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम के शुभारम्भ की घोषणा विधायक समाराम गरासिया ने की ।

डी.एफ.ओ. आनन्द स्वरुप अग्निहोत्री ने कार्यक्रम शुरु होते ही महाविद्यालय के लिए विकास में 11,000/-रु के योगदान की घोषणा की। सरगम 2017 संयोजक डांॅ अंशुरानी सक्सैना ने बताया की कार्यक्रम में एकल गायन,युगल गायन ,एकल नृत्य ,युगल नृत्य व विचित्रभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई। मंच संचालन डांॅ अंशुरानी सक्सैना व डांॅ दिनेश चारण ने किया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में एकल गायन प्रतियोगिता हुई जिसमें ने संगीता शर्मा, स्वीटी राठौड प्रथम,द्वितीय तथा शालिनी सिसोदिया तथा प्रेरणा बोराणा तृतीय स्थान पर रहे । युगल गायन में ओमप्रकाश सैनी, संगीता शर्मा, अंकित सिंदल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। विचि़त्र वेशभूषा में जगदीश कुमार, ओमप्रकाश सैनी, वर्षा विश्वकर्मा, प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे ।

एकल नृत्य में वर्षा प्रथम, अजय राणा व अंकित सिंदल द्वितीय तथा कोमल सिसोदिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । युगल नृत्य में अजय राणा व प्रदीप राजपुरोहित प्रथम , संतोष कुमारी व कोमल सिंगोदिया द्वितीय रहे । सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे विद्यार्थीयो द्वारा राजस्थान कि लोक संस्कृति का जोरदार मंचन किया गया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक गोविन्द घारु, सऊद अहमद, स्टैनली एवं व्याख्याता सम्पूर्णानन्द राकेचा, मंजु जैन, सलकान्त यादव, इन्दु आसेरी व डांॅ अन्जुला मेहता रहे। प्राचार्य डांॅ के.पी.मीना ने परिणामों की घोषणा की और विद्यार्थियों को आगामी विश्वविद्यालय परीक्षओं के लिए शुभकामनायें दी । मुख्य अतिथि विधायक समाराम गरासिया ने युवाशक्ति को सही दिशा में कार्य करने के लिये आह्वान किया । छात्रसंघ अध्यक्ष किशोर माली ने श्रोताओं, प्रतिभागियों व महाविद्यालय प्रशासन का कार्यक्रम के सफल संचालित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa