पत्रकार को मोबाईल पर दी सुचना
रेलवे पुलिस सहित जिले के पुलिस अधिकारीयो ने स्टेशन परिसर सीज कर जांच कि
आबूरोड। देश मे आये दिन हो रआंतकवादीयो द्वारा बम ब्लास्ट कि घटनाओ ने पूरे देश को हिला रखा रखा, ऐसा ही कुछ शनिवार की देर सांय आबूरोड रेलवे स्टेशन को बम से ऊढ़ाने की धमकी ने दहस्त पेदा कर दी। रेलवे पुलिस सहित जिले के पुलिस अधिकारीयो ने आबूरोड रेलवे स्टेशन को अपने घेरे मे लेकर यात्रियो सहित पूरे स्टेशन परिसर को छान मारा। दो घंट से भी ज्यादा देर तक जांच के बाद इसे फर्जी कोल बताया।
घटना के अनुसार शनिवार कि देर सांय किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाईल पर सूचना दी कि कल सुबह तक आपके आबूरोड रेलवे स्टेशन को ब्लास्ट कर ऊढ़ा दिया जायेगा। अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्थानिय पत्रकार को दी इस सूचना की जानकारी तुरन्त प्रभाव से पत्रकार द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस,रेलवे सुरक्षा बल को दी वही खुफीया एंजेन्सी को भी ऐसी ही जानकारी प्रज्ञप्त हुई जिस पर राजस्थान पुलिस सहित सभी खुफीया ऐजेन्सी व रेलवे पुलिस बल ने तत्काल अपना कार्य प्रारंभ करते हुए रेलवे स्टेशन को सुरक्षा घेरे मे लेते हुये सुरक्षा बढा दी। सूचना मिलने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस के थानाधिकारी दिलीपसिंह,शहर कोतवाल अरविन्द चारण,रेलवे सुरक्षा बल के थानाधिकारी फूलसिंह मीणा, अधिकारी, तहसीलदार मनसुखराम डामोर सहित प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस उप अधीक्षक माउन्ट आबू भी मौके पर पहुचे। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फोन बिहार राज्य से किया गया था। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।
इन स्थानो का किया निरीक्षण- पुलिस ने सूचना के बाद रेलवे स्टेशन यात्री प्रतिक्षालय, फ्यूल पोईन्ट, प्लेटफार्म पर रखे कचरा पात्र,पार्किग एरिया आदि स्थानो का बारिकी से निरीक्षण करने के बाद रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के जवानो को तैनात किया।
इनका कहना है
हमें सुचना मिली जिसके कारण स्टेशन कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है वही पुलिस अधिकारीयो द्वारा पुरी तरह से जांच कि जा रही है।
मंसाराम डामोर, तहसीलदार, आबूरोड।
हमे एक पत्रकार द्वारा सुचना मिली जिससे हमने उच्च अधिकारीयो को अवगत करवाते हुये पुरे स्टेशन सहित आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा बढा दी है।
दिलीप सिंह, थानाधिकारी जीआरपीएफ, आबूरोड