केन्द्रीय विद्यालय आबूपर्वत में प्रवेश प्रक्रिया जारी
आबूपर्वत स्थित केन्द्रीय विद्यालय आंतरिक सुरक्षा अकादमी में सत्र 2017-18 के लिए कक्षा प्रथम में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है जिसकी अंतिम तिथि 10 मार्च 2017 है | विद्यालय प्राचार्य श्री यू आर मेघवाल के अनुसार कोई भी इच्छुक अभिभावक जो अपने बच्चों को केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं वे http://darpan.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं | सभी प्रवेश केन्द्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार किए जाएंगे | इच्छुक अभिभावक केन्द्रीय विद्यालय आबूपर्वत में विद्यालय समय पर आकर कार्यालय अथवा केन्द्रीय विद्यालय आबूपर्वत की वेबसाइट www.kvmountabu.org से प्रवेश संबन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं |
केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया युवा मतदाता पंजीकरण दिवस
केन्द्रीय विद्यालय आंतरिक सुरक्षा अकादमी आबूपर्वत में आज युवा मतदाता पंजीकरण दिवस का आयोजन किया गया द्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप खंड अधिकारी आबूपर्वत श्री सुरेश कुमार ओला ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया द्य विद्यालय प्राचार्य श्री यू आर मेघवाल ने आगंतुक अतिथियों उप खंड अधिकारी श्री सुरेश कुमार ओला, आबूरोड तहसीलदार श्री मनसुख डामोर सहित सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया द्य युवा एवं भावी मतदाताओं के सशक्तीकरण एवं पंजीयन के इस कार्यक्रम के अंतर्गत बोलते हुये मुख्य अतिथि उप खंड अधिकारी श्री सुरेश कुमार ओला ने बताया की आज युवाओं को लोकतन्त्र की मजबूती के लिए मतदान में बड़-चड़कर हिस्सा लेना चाहिए ओर इस हेतु वे सभी युवा जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है अपना पंजीकरण मतदाता लिस्ट मे जुड़वाए द्य कार्यक्रम में बोलते हुए आबूरोड तहसीलदार श्री मनसुख डामोर ने बताया की युवा मतदाता मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी मुख्य भूमिका निभा सकते हैं द्यकार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चो ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया द्य इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी भी मौजूद रहे द्यकार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिल्पी बंसल ने किया एवं श्रीमति तनु खुराना एवं संगीत शिक्षक ने सहयोग प्रदान किया |