माउंट आबू । कमलेश प्रजापत। राजस्थान के कश्मीर माउंट आबू में पिछले तकरीबन 28 दिनों से माउंट आबू की प्रसिद्ध नक्की झील पर नक्की झील नौकायन का ठेका नहीं होने के कारण माउंट आबू आने वाले पर्यटकों को बैरग लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा था वही आने वाला पर्यटक नक्की झील पर नौकायन का आनंद नहीं ले पा रहा था और जिस से माउंट आबू का पर्यटन पर प्रभावित हो रहा था वही इस समस्या को देखते हुए जहां प्रशासन की ने नक्की झील नौकायन का ठेका पिछली बार ऑनलाइन किया था जिसमें आवेदनकर्ताओं द्वारा सर्विस टेक्स की आपत्ति जताने पर ठेके को पुनः निरस्त करना पड़ा और जिसका खामियाजा आने वाले पर्यटकों को भुगतना पड़ा और जिससे पर्यटन नगरी का व्यापार भी प्रभावित हुआ वही नगर पालिका प्रशासन को तकरीबन लाखों रुपए की राजस्व हानि हुई वहीं इसके बाद आज नगर पालिका परिसर में नक्की झील नौकायन की नीलामी आयोजित की गई इस बार य नीलामी बंद लिफाफा में आयोजित की गई जिसमें जयपुर उदयपुर बाड़मेर एवं माउंट आबू की पांच फर्मों ने हिस्सा लिया और उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने सर्वप्रथम तकनीकी बिड को खोला जिसमें दो फर्मों में तकनीकी कमियां नजर आई और उन्हें 40 मिनट का समय दिया गया 40 मिनट बाद उनकी तकनीकी कमियों को पूरा होने के बाद पुणे वितीय बिड को शुरू किया गया जिसमें अधिकतम बोली बाड़मेर की तन सिंह फर्म को गया जिन्होंने अपनी निविदा में 6 करोड 31 लाख के थे और अधिकतम बोली होने के कारण यह बोली इस फर्म को गई वही बाकि फर्मों की राशि से कम होने के कारण निरस्त हुई
राजकुमारी सिन्दल 5 करोड 31 लाख 99 हजार 999
तनसिंह सिह चैहान 6 करोड 31
परमानंद किशन चन्द लालवानी 5 करोड 31 लाख 33 हजार 333
कोरल ऐसोसिएट उदयपुर 6 करोड 28 लाख 88 हजार 888
सीता बिल्डहोम प्रा ली जयपुर 5 करोड 72 लाख 40 हजार