मै नशे मे हुं यारो मुझे माफ करो । माउंट आबू का राजकीय अस्पताल नशे में ।
हर मर्ज़ की दवा अस्पताल में मिलती है लेकिन जब राजकीय अस्पताल ही नशे मे हो तो फिर क्या कहने कि वहां आने वाला बीमार कैसे ठीक होगा । आप सोचने पर जरूर मजबूर होगे की अखिर अस्पताल कैसे है नशे में तो हम जाने अस्पताल के नशे का कारण ।
माउंट आबू के राजकीय अस्पताल, जहां पर सहायक लेब टेक्नियशन जो कि अभी प्रोबशन पर है और आज नशे की हालात में अपनी निधारित डयूटी करने आया और ऐसे में सहायक महोदय कैसे डयूटी करते होगे इसका अन्दाजा स्वत ही लग जायेगा । इतना ही नही वे माउंट आबू पालिकाध्यक्ष से ही अड गया कि आप कौन है ।
जहां आज माउंट आबू के राजकीय अस्पताल मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत् माउंट आबू के राजकीय अस्पातल में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा था और पालिका के कर्मचारी सफाई का कार्य कर रहे थे तभी अस्पताल में कार्यरत भवंर लाल नशे हालत में चिकित्सालय परिसर मे दिखा तो उसे पुछा की आप कौन है तो इतना पुछते ही पालिकाध्यक्ष पर भडक उठा और कहा कि आप कौन होते हो मुझ से पुछने वाले और वह वहां कार्यकर रहे कर्मचारीयो से उलझ पडा: सुरेश थिंगर, नगर पालिका अध्यक्ष, माउंट आबू
वही मामले की सूचना माउंट आबू थाने में दी गई जिस पर थाना पुलिस मौके पर पुहंची और कर्मचारी से पुछताछ की लेकिन कर्मचारी पर इतना नशा सवार था की वह ठीक से जबाब नही दे पा रहा था और पुलिस ने नेश की अवस्था में अस्पताल परिसर में उत्पात मचाने का मामला दर्ज कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। और आरोपी कर्मचारी को माउंट आबू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया: भैरू सिंह, एएसआई, माउंट आबू थाना