संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 126वीं जयंती पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ चेतना जगाने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने सामाजिक न्याय को धरातल पर उतारा और समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त एवं समर्थ बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
बाबा साहेब अम्बेडकर जी ने देश को एक प्रगतिशील संविधान देकर हर वर्ग में संविधान के प्रति श्रद्धा निर्मित की । बाबा साहेब का जीवन पर्यन्त संघर्ष,समाज को संगठित करने के विचार एवं उनकी शिक्षा हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर मैं सभी से आह्वान करता हूँ कि बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण करते हुए समानता और समरसता पर आधारित शोषण-मुक्त समाज का सपना पूरी तरह साकार करने में भूमिका निभाएं।