सेंट जाॅन्स स्कूल में ’पृथ्वी दिवस’ मनाया गया


| April 22, 2017 |  

आबूरोड, 22 अप्रैल। सेंट जाॅन्स स्कूल में ’पृथ्वी दिवस’ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा पृथ्वी को हरा भरा तथा सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया ।

इस श्रैणी में इस सप्ताह विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें लिटिल क्रिएषन में कक्षा 1 व 2 के छात्र-छात्राओं ने पुराने अखबार, टिस्यू पेपर काॅटन बाॅल, धागों का इस्तेमाल करके एक से बढकर कलात्मक चीजे बनाई । कक्षा 3 व 4 के बच्चों ने पृथ्वी का काॅलाज बनाया, कक्षा 5 व 6 के छात्रों ने वेल्थ आॅफ वेस्ट के तहत पुराने बाॅटल, केन, बाॅक्स का उपयोग करके कलात्मक क्राफ्ट बनाये, कक्षा 7वीं व 8वीं के छात्रों ने रिसाइक्ल मेटेरियल का इस्तेमाल करके फोटो फ्रेम बनाया, कक्षा 9वीं व 10वीं के छात्रों ने सिरेमिक, मड, प्लास्टिक पाॅट को डेकोरेट करके उसमें अनाज अंकुरित किए ।

इसी श्रृंखला में कक्षा 6 से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं ने ’बर्ड हाउस’ तथा ’बर्ड फीडर’ बनाया । पुरानी चीजें, पत्ते, घास-फूस का इस्तेमाल करके बच्चों ने नन्हीं गोरैया चिड़िया रानी के लिए नये घर बनाये, जिससे विलुप्त हो रही चिड़िया का बचाया जा सके । पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज विद्यालय प्रार्थना सभा में छात्रों ने पृथ्वी को बचाने लिए विभिन्न प्रकार की वेषभूषा धर कर अपने – अपने ढंग से संदेष व व्याख्यान दिए, पृथ्वी पर बढ़ते प्रदूषण तथा असंयोजन को देखते हुए प्राचार्या श्रीमती उमाष्याम ने बच्चों को महत्वपूर्ण बातें बताई और उसे संरक्षित रखने के गुण सिखाये ।

कार्यक्रम के अंत में संस्था निदेषक के. ए. श्याम कुमार जी ने सभी विद्यालय परिवार को शुभाशीष दिया और उनकी कला को प्रोत्साहित किया जिससे भविष्य में और आगे बढ़े ।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa