सिरोही जिले के माउंट आबू क्षेत्र में निर्माण कार्यो पर रोक है और शहर में बिना प्रशासन की अनुमति के निर्माण कार्य नही किये जा सकते है । और प्रशासन द्वारा स्वीकृति के बाद ही किसी भी प्रकार की निर्माण साम्रगी का परिवहन माउंट आबू क्षेत्र मे वाहन के टोकन को जारी कर किया जाता है। ऐसे में अवैघ निर्माण साम्रगी परिवहन पर देर रात को माउंट आबू उपखण्ड अधिकारी सुरेश ओला एवं नगरपालिका की दस्ते ने कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमें एक ट्रक और एक पिकअप में अवैघ निर्माण साम्रगी परिवहन करने की सचूना पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।
नगरपालिका और उपखण्ड अधिकारी के साथ साथ परिवहन विभाग के अधिकारी ने आज माउंट आबू में रात को पकडे गये अवैध निर्माण साम्रगी पर आबूरोड के परिवहन विभाग के अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए ट्रक को सीज किया गया । जिसमें 48 पेटी टाईलस एवं 58 सीट एवं पिकअप में भरी टाईलस को जब्त कर नियामानुसार कार्यवाही की गई।
कई बार खबरे आती रही है लोग अपनी गाडियों में निर्माण सामग्री लाते रहे, माउंट आबू में अनेको जगह निर्माण कार्य होते रहे है और वर्तमान में भी हो रहे है इस बात को नाकारा नहीं जा सकता, नाके पर अगर कड़ी झांच की जाये तो कई अवेध निर्माण कार्य होने से रोके जा सकेंगे |